ऐश्वर्या राय के साथ काम कर चुकी ये एक्ट्रेस, इस वजह से सालभर भी नहीं चल पाई थी शादी

Published : Jul 25, 2020, 09:26 PM ISTUpdated : Jul 25, 2020, 09:33 PM IST

मुंबई। बॉलीवुड में फिल्म 'फरेब' (1996) से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सुमन रंगनाथन 46 साल की हो चुकी हैं। मॉडल से एक्ट्रेस बनीं सुमन का जन्म 26 जुलाई, 1974 को बेंगलुरु में हुआ था। उन्होंने डायरेक्टर शंकर नाग की कन्नड़ फिल्म 'सीबीआई शंकर' से एक्टिंग डेब्यू किया। वैसे, सुमन का नाम एक्टिंग से कहीं ज्यादा उनके अफेयर को लेकर चर्चा में रहा। 90's की सुपरहिट फिल्म 'आशिकी' के हीरो राहुल रॉय से लेकर फरहान अख्तर तक, बॉलीवुड की ऐसी कई हस्तियां हैं, जिनसे सुमन का अफेयर चर्चा में रहा। सालभर पहले ही सुमन रंगनाथन ने एक बिजनेसमैन से दूसरी शादी की है।

PREV
19
ऐश्वर्या राय के साथ काम कर चुकी ये एक्ट्रेस, इस वजह से सालभर भी नहीं चल पाई थी शादी

सुमन उस वक्त खूब चर्चा में रही थीं, जब वे बैग पैक कर हसबैंड (अब एक्स) बंटी वालिया का घर छोड़कर चली गई थीं। उस वक्त बंटी ने आरोप लगाया था कि सुमन का अफेयर उनके कजिन के साथ था। इतना ही नहीं, उन्होंने उनके जिम ट्रेनर के साथ रिश्ते का भी खुलासा किया था। 

29

बता दें कि सुमन और बंटी की शादी 2005 में हुई थी। दोनों की शादी को सालभर भी नहीं हुआ था कि उनके बीच हुआ झगड़ा मीडिया में सुर्खियां बटोरने लगा। 2006 में शादी के करीब 8 महीने बाद एकता कपूर की पार्टी में सुमन और बंटी का झगड़ा हुआ। इसके बाद सुमन ने बैग पैक कर बंटी का घर छोड़ दिया। 

39

पहले तो बंटी और सुमन दोनों ही झगड़े की खबर को गलत बताते रहे। लेकिन करीब एक सप्ताह बाद बंटी ने मीडिया से बातचीत में बताया था, "मैंने उसे प्यार, पैसा और आजादी सब कुछ दिया, लेकिन उसने इसका गलत इस्तेमाल किया।"

49

बंटी के मुताबिक, मुझे धोखा देने और मेरी फैमिली की इमेज खराब करने के बाद उसने मुझे नोटिस भेजकर एलिमनी के रूप में 2 लाख रुपए प्रति महीना, पाली हिल में फ़्लैट और एक कार की मांग की।

59

बंटी ने इस दौरान कहा था कि सुमन वो सब कुछ लेकर घर से गई है, जो उन्होंने अपनी इस शॉर्ट टाइम मैरिज के दौरान उनके लिए खरीदा था। इसमें ज्वैलरी और पैसा भी शामिल था। बंटी की मानें तो सुमन ने घर छोड़ने से पहले 24 बैग पैक किए थे।  

69

सुमन रंगनाथन ने 3 जून 2019 को कॉफी की खेती करने वाले बिजनेसमैन साजन चिनप्पा से शादी कर ली। साजन का कर्नाटक के कोडुगु में काफी प्लांटेशन का बिजनेस है। 
 

79

बता दें कि 1996 में जब सुमन बॉलीवुड फिल्मों में करियर बनाने के लिए स्ट्रगल कर रही थीं तो उस वक्त राहुल रॉय ने उनकी मदद की थी। यहां तक कि सुमन को जब पहली फिल्म 'फरेब' में स्विम सूट पहनना था तो वो पहले झिझक रही थीं लेकिन राहुल ने ही उन्हें कन्विंस किया और इसके बाद वो इस सीन के लिए तैयार हो गई थीं। 

89

उस दौर में राहुल रॉय और सुमन का रिलेशन काफी सुर्खियों में रहा था। यहां तक कि दोनों शादी भी करने वाले थे लेकिन बाद में किसी बात को लेकर दोनों का ब्रेकअप हो गया था।

99

सुमन रंगनाथन ने गुमनाम, मेहबूबा, देवकी, हम तुम्हारे हैं सनम, कुरुक्षेत्र, आ अब लौट चलें, आंखें में तुम हो और फरेब जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है। आ अब लौट चलें में उनके साथ ऐश्वर्या राय और अक्षय खन्ना भी थे।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories