वनवास के दौरान जब लक्ष्मण ने पकड़ लिया असली सांप, सुनील लहरी ने सुनाए शूटिंग के दिलचस्प किस्से

मुंबई। कोरोना लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर दोबारा प्रसारित हुई रामानंद सागर की रामायण ने लोगों का दिल जीत लिया। वर्तमान पीढ़ी जिसने 90 के दशक में रामायण नहीं देखी थी, उसने भी इसे खूब पसंद किया। रामायण के साथ-साथ इसके किरदार भी इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। शो में लक्ष्मण का रोल निभा चुके सुनील लहरी शूटिंग के दौरान के मजेदार किस्से शेयर कर रहे हैं। सुनील लहरी ने हाल ही में वनवास के दौरान के दिलचस्प किस्से सुनाए। 

Asianet News Hindi | Published : May 25, 2020 12:29 PM IST / Updated: May 27 2020, 12:33 PM IST

19
वनवास के दौरान जब लक्ष्मण ने पकड़ लिया असली सांप, सुनील लहरी ने सुनाए शूटिंग के दिलचस्प किस्से

सुनील लहरी के मुताबिक, जब हम लोग (राम, सीता और लक्ष्मण) वनवास वाला सीक्वेंस शूट कर रहे थे तो उस दौरान मैं कुर्सी लगाकर बैठा हुआ था। ये पूरा सीन जंगल में ही शूट हो रहा था। इसी बीच अचानक मैंने महसूस किया कि कोई चीज रेंगती हुई मुझ पर चढ़ रही है। 

29

मुझे लगा शायद कोई कीड़ा वगैरह होगा तो मैंने हाथ से उसे पकड़ा और जब बाहर निकाला तो देखा कि वो एक छोटा-सा सांप था। सुनील ने कहा, वो तो अच्छा था कि सांप छोटा था, अगर बड़ा होता तो पता नहीं क्या होता। वैसे वहां पर इस तरह के सांप अक्सर निकलते रहते थे।

39

इसके साथ ही सुनील लहरी ने एक और किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा कि मैं और अरुण गोविल जी मुनि महाराज से कुछ शिक्षा ले रहे थे। हम लोग एक कुटिया में बैठे सीता जी का इंतजार करते हुए गप्पे लगा रहे थे। इसी बीच, 20 से 25 लोग वहां शूटिंग देखने आए और हमारे आगे हाथ जोड़कर पैसे चढ़ाने लगे। 

49

सुनील के मुताबिक, ये देख हमने पूछा कि पैसे क्यों चढ़ा रहे हो आप तो वो बोले कि भगवान के दर्शन करने आते हैं तो पैसे चढ़ाते हैं। इस पर हमने कहा कि हम भगवान नहीं एक्टर हैं। इस पर वो बोले आप तो हमारे लिए भगवान हैं आशीर्वाद दीजिए। इस पर वो बोले कि आप नोट पर ऑटोग्राफ दे दीजिए। हमने कहा कि करंसी के ऊपर हम ऑटोग्राफ नहीं देते। 

59

बता दें कि इससे पहले, सुनील लहरी ने वनवास से जुड़ा एक और किस्सा शेयर किया था। उनके मुताबिक, जब हम लोग वन जाने वाले थे, तो जो रथ था जब वो खाली था तो घोड़े रुक ही नहीं रहे थे। लेकिन जब हम लोग रथ पर बैठ गए तो घोड़े चलने का नाम ही नहीं ले रहे थे। इस पर रथ का मालिक घोड़े को खींच कर लेकर गया था। आप लोग गौर करेंगे तो उस सीन में रथ का मालिक घोड़े को खींचता हुआ नजर आएगा।

69

रामायण के सभी एपिसोड सूरत के पास उम्बरगांव में शूट किए गए थे। रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर के मुताबिक, विक्रम बेताल का एक एपिसोड 1 लाख में बना था। हालांकि रामायण का हर एक एपिसोड बनने में 9 लाख के आसपास लगे थे।

79

रामायण की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगता है कि इसे तीन बार बढ़ाया गया था। पहले ये 52 एपिसोड की सीरीज थी, जिसे बाद में बढ़ाते हुए 78 एपिसोड टेलीकास्ट किए गए थे।
 

89

रामायण के सभी एपिसोड्स की शूटिंग करने में 550 दिन का वक्त लगा था। 

99

रामायण को 55 देशों में टेलीकास्ट किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक रामायण को दुनियाभर में 650 से भी ज्यादा मिलियन लोगों ने देखा था।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos