बता दें कि इससे पहले, सुनील लहरी ने वनवास से जुड़ा एक और किस्सा शेयर किया था। उनके मुताबिक, जब हम लोग वन जाने वाले थे, तो जो रथ था जब वो खाली था तो घोड़े रुक ही नहीं रहे थे। लेकिन जब हम लोग रथ पर बैठ गए तो घोड़े चलने का नाम ही नहीं ले रहे थे। इस पर रथ का मालिक घोड़े को खींच कर लेकर गया था। आप लोग गौर करेंगे तो उस सीन में रथ का मालिक घोड़े को खींचता हुआ नजर आएगा।