पत्नी को विदेश छोड़ अमृता सिंह से इश्क लड़ा रहे थे सनी देओल, जब खुली ये पोल तो खूब मचा हंगामा

मुंबई. एक्शन पैक्ड फिल्म और दमदार डायलाग्स के लिए फेमस सनी देओल (sunny deol) 64 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 19 अक्टूबर, 1956 को साहनेवाल, पंजाब में हुआ था। पर्दे रोमांस करने और एक्शन करने वाले सनी रियल लाइफ में बेहद शर्मिले हैं। कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने वाले सनी के बारे में यह बात कम ही लोग जानते हैं कि फिल्मों में कदम रखने से पहले ही उन्होंने पूजा (pooja) नाम की लड़की से शादी कर ली थी। सनी ने 'बेताब' (1983) से एक्ट्रेस अमृता सिंह (amtira singh) के साथ डेब्यू किया था। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों का अफेयर परवान चढ़ा था। हालांकि, उस वक्त सनी, पूजा से शादी कर चुके थे, लेकिन अमृता को इस बात की भनक तक नहीं लगने दी।

Asianet News Hindi | Published : Oct 19, 2020 6:40 AM IST / Updated: Oct 23 2020, 09:57 AM IST

110
पत्नी को विदेश छोड़ अमृता सिंह से इश्क लड़ा रहे थे सनी देओल, जब खुली ये पोल तो खूब मचा हंगामा

'बेताब' की शूटिंग के दौरान ही अमृता सिंह हैंडसम और गुड लुकिंग सनी की ओर आकर्षित होने लगी थीं। ऑन स्क्रीन तो दोनों की जोड़ी जम ही गई थी, ऑफ स्क्रीन भी दोनों मिलने-जुलने लगे थे। फिल्म में दोनों का एक स्मूच सीन भी था। साथ ही कुछ इंटीमेट सीन भी शूट किए गए थे। दोनों का रील लाइफ रोमांस रियल लाइफ रोमांस बन गया। 

210

अमृता, सनी को बेइंतहा चाहने लगी थीं। वो पूरी दुनिया के सामने अपना रिश्ता कबूलना चाहती थीं, लेकिन सनी इस बात के लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने सबसे अपना और अमृता का रिश्ता छुपाकर रखा था। अमृता को लगता था कि सनी उनके लाइफ पार्टनर बनने के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। सनी पर परिवार की जिम्मेदारी थी इसलिए उन्होंने हमेशा अपने और अमृता के रिश्ते को छुपाने की कोशिश की। वहीं अमृता की मां भी इस रिश्ते के खिलाफ थीं। वो चाहती थीं कि अमृता की शादी ऐसे लड़के से हो जो किसी बड़े घराने से ताल्लुक रखता हो।

310

सनी का करियर अभी-अभी शुरू हुआ था। खबरों की मानें तो अपनी मां की इच्छा को ध्यान में रखते हुए अमृता ने सनी देओल के परिवार की छानबीन शुरू कर दी। अमृता के सामने जो हकीकत आई उससे वो पूरी तरह से टूट गईं। उन्हें सनी की शादी के बारे में पता चला। लंदन में पूजा नाम की एक लड़की से सनी की शादी हो चुकी थी। अमृता के ऐसा करने से सनी के घर में भी हालात बिगड़ गए थे। उनकी मां प्रकाश कौर को भी ये रिश्ता बिल्कुल मंजूर नहीं था।

410

अमृता की मां रुखसाना सुल्ताना पहले ही सनी के साथ बेटी के रिश्ते के खिलाफ थीं। सनी की मां प्रकाश कौर को भी इस संबंध से एतराज था, क्योंकि उन्हें सनी की शादी की बात पता थी। 

510

सनी की सच्चाई पता चलने के बाद अमृता ने उनसे रिश्ता तोड़ लिया था और अपनी लाइफ में आगे बढ़ गईं। इसके बाद उनका नाम रवि शास्त्री से भी जुड़ा, लेकिन ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया। दोनों जल्द ही अलग हो गए। इसके बाद अमृता की लाइफ में सैफ अली खान की एंट्री हुई। सैफ और अमृता ने साल 1991 में शादी की थी।

610

सिमी ग्रेवाल के चैट शो में सैफ और अमृता ने अपनी फर्स्ट डेट के बारे में कई बातें बताई थीं। सैफ के बारे में बात करते हुए अमृता ने कई खुलासे किए थे। उन्होंने ये भी बताया था कि सनी देओल के कारण वे सैफ को इग्नोर करती थीं।

710

सनी की शादी बिजनेस एग्रीमेंट के तहत हुई थी। दरअसल, धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि 'बेताब' की रिलीज से पहले सनी की शादी की बात सामने आए। क्योंकि इससे सनी को रोमांटिक इमेज पर निगेटिव असर पड़ सकता था। फिल्म की रिलीज तक पूजा लंदन में ही थी। उस वक्त सनी अक्सर पूजा से मिलने चोरी-छुपे लंदन जाया करते थे। बाद में जब न्यूजपेपर्स में सनी की शादी की बात छपी, तब सनी ने शादी की बात से इनकार किया था।

810

सनी की शादी के बारे में सब कुछ जानने के बाद अमृता उन्हें छोड़ कर आगे बढ़ गई थीं। लेकिन उनके बाद सनी की जिंदगी में डिंपल कपाड़िया की एंट्री हुई। बताया जाता है कि सनी ने डिंपल को अपनी बीवी जैसा दर्जा दे रखा था, जबकि वे पहले से शादीशुदा थे। दोनों ने अपनी लव-लाइफ को कैमरे की नजर से काफी दिनों तक छुपाए रखा था और किसी को भी उनके रिश्ते की भनक भी नहीं लगी थी। साथ ही जब लोगों को इनके बारे में पता चला था, तब भी इन्होंने इसे छुपाने की पूरी कोशिश की थी। हांलाकि, वो इस खबर को उड़ने से नहीं रोक पाए थे कि सनी और डिंपल ने शादी कर ली है।

910

सनी ने फिल्म 'बेताब' (1983) से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर के बेस्ट एक्टर अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया था। इसके बाद 'अर्जुन', 'सल्तनत', 'डकैत', 'इंतकाम', 'त्रिदेव', 'घायल', 'दामिनी', 'घातक', 'बॉर्डर', 'गदर', 'इंडियन', 'अपने', 'यमला, पगला, दीवाना' (1&2) और 'घायल वंस अगेन' जैसी कई फिल्मों में नजर आए। बता दें कि 'घायल' (स्पेशल जूरी) और 'दामिनी' (बेस्ट सपोर्टिंग रोल) के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है।

1010

सनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल उनके पास किसी भी फिल्म का ऑफर रही है। उन्होंने 2019 में अपने बेटे करण को लेकर फिल्म पल पल दिल के पास बनाई थी, जो बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos