आपको बता दें कि सनी देओल की दो सगी बहनें है अजेता और विजेता और दो सौतेली बहनें हैं ईशा और आहना देओल। हालांकि, उनकी सगी बहनों के बारे में कम ही लोग जानते हैं, क्योंकि हैं सालों से गुमनाम है। वहीं, ईशा-आहना लाइमलाइट रहती है। बता दें कि ईशा-आहना, सनी की सौतेली मां हेमा मालिनी की बेटियां हैं।