पहली बार सनी देओल भाई-बहनों संग एक फ्रेम में आए नजर, लाइमलाइट से दूर रहती है उनकी ये 3 सिस्टर्स

मुंबई. फिल्मों में एक्शन और बेहतरीन डायलाग्स के लिए फेमस सनी देओल (Sunny Deol) 65 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 19 अक्टूबर, 1956 को साहनेवाल, पंजाब में हुआ था। बड़े पर्दे पर हमेशा गुस्से में दिखने वाले सनी असल जीवन में काफी नॉर्मल रहते हैं। सनी के भाई बॉबी देओल (Bobby Deol) अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी फोटो शेयर की, जिसमें पहली बार एक ही फ्रेम में चारों भाई-बहन नजर आ रहे हैं। उन्होंने फोटो शेयर कर बड़े भैया को बर्थडे विश किया। उन्होंने लिखा- जन्मदिन मुबारक हो भैया, आप मेरे लिए पूरी दुनिया की तरह हो। उनकी पोस्ट पर कई सेलेब्स और फैन्स भी सनी को बर्थडे विश कर रहे हैं। आपको बता दें कि कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने वाले सनी के बारे में यह बात कम ही लोग जानते हैं कि उनकी 4 बहनें है। नीचे पढ़े सनी देओल की बहनों के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Oct 19, 2021 3:16 AM IST
18
पहली बार सनी देओल भाई-बहनों संग एक फ्रेम में आए नजर, लाइमलाइट से दूर रहती है उनकी ये 3 सिस्टर्स

आपको बता दें कि सनी देओल की दो सगी बहनें है अजेता और विजेता और दो सौतेली बहनें हैं ईशा और आहना देओल। हालांकि, उनकी सगी बहनों के बारे में कम ही लोग जानते हैं, क्योंकि हैं सालों से गुमनाम है। वहीं, ईशा-आहना लाइमलाइट रहती है। बता दें कि ईशा-आहना, सनी की सौतेली मां हेमा मालिनी की बेटियां हैं। 

28

बता दें कि सनी के पापा धर्मेंद्र ने दो शादियां की। उनकी पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है और दूसरी पत्नी हैं एक्ट्रेस हेमा मालिनी। दोनों पत्नी से धर्मेंद्र को 4 बेटियां हैं। हेमा मालिनी की बेटियां ईशा और अहाना तो लाइमलाइट में रहती है लेकिन पहली पत्नी प्रकाश कौर की बेटियां अजेता और विजेता सालों से गुमनाम है। 

38

हालांकि, सनी की दोनों बहनें अपनी-अपनी लाइफ में सेट है और विदेश में रहती हैं। इन दोनों को कभी फैमिली के साथ नहीं देखा गया। कुछ महीनों पहले बॉबी ने अपने इंस्टाग्राम पर बहनों की फोटोज शेयर की थी। 

48

अजेता और विजेता हमेशा लाइमलाइट से दूर रहीं। इतना ही नहीं दोनों को फैमिली फंक्‍शन में भी कम ही देखा जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब दोनों कैलिफोर्निया (यूएस) में शिफ्ट हो गई हैं।

58

जानकारी के मुताबिक, अजेता की शादी किरण चौधरी से हुई थी। किरण '1000 Decorative Designs from India' नामक एक बुक के ऑथर हैं। अजेता पति के साथ कैलिफोर्निया में रहती हैं। अजेता का निक नेम लल्ली है

68

विजेता के नाम से प्रोडक्‍शन हाउस खोला है। सनी के पापा धर्मेंद्र की कंपनी का नाम विजेता प्रोडक्‍शन प्राइवेट लिमिटेड है। विजेता की शादी के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। हालांकि वो भी अपनी बहन अजेता के साथ अमेरिका में ही रहती है।

78

सनी की सौतेली बहनों से ज्यादा बातचीत नहीं है। और न ही सनी अपनी दोनों सौतेली बहनों की शादी में शामिल हुए थे। सनी की बहन ईशा देओल जहां फिल्मों में एक्टिव रही है, वहीं आहना देओल इंडस्ट्री से दूर ही रही। 

88

बता दें कि सनी देओल ने फिल्म बेताब (1983) से एक्ट्रेस अमृता सिंह के साथ डेब्यू किया था। इसके बाद वे अर्जुन, सल्तनत, डकैत, इंतकाम, त्रिदेव, घायल, दामिनी, घातक, बॉर्डर, गदर, इंडियन, अपने, यमला, पगला, दीवाना, घायल वंस अगेन जैसी कई फिल्मों में नजर आए। बता दें कि घायल (स्पेशल जूरी) और दामिनी (बेस्ट सपोर्टिंग रोल) के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है।

 

ये भी पढ़े-

जब शाहरुख की एक हरकत से भड़के सनी देओल ने फाड़ डाली थी पैंट, 16 साल तक नहीं की किंग खान से बात

बढ़ा वजन और बिना मेकअप नजर आई सैफ अली खान की पहली पत्नी तो काली बनियान पहने सड़कों पर दिखा बेटा

Bigg Boss 15: क्या आप जानते हैं सलमान के घर में उधम मचाने वाले ये कंटेस्टेंट्स कितने पढ़े-लिखे हैं

धर्मेंद्र ने सबके सामने रखा पत्नी के कंधे पर सिर तो शरमा गई हेमा मालिनी, फैमिली संग मनाया बर्थडे

बिन मेकअप ऐसी दिखती हैं भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस, आम्रपाली से मोनालिसा तक क्या पहचान में आईं ये 9 हीरोइनें

ऐश्वर्या राय का ननदोई है ये एक्टर, सात समंदर पार गुपचुप शादी कर ऐसे बन गया बच्चन खानदान का दामाद 

क्या आपको पता है अमिताभ बच्चन से सलमान-शाहरुख तक, इन सेलेब्स के पास है अपने करोड़ों के प्राइवेट जेट

KGF 2 से पुष्पा-आदिपुरुष तक, हीरो नहीं इन फिल्मों के खूंखार विलेन अपनी दहाड़ से हिलाएंगे थिएटर्स

करीना कपूर के ससुर को दिलोजान से चाहती थी ये हीरोइन, पर प्यार में मिले धोखे के बाद किया था ये काम

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos