Published : Feb 16, 2020, 08:23 PM ISTUpdated : Feb 18, 2020, 01:27 PM IST
मुंबई। सनी देओल फिल्मों से दूर पंजाब स्थित अपने लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर में विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे। यहां से उन्होंने कुछ बच्चों के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो बच्चों के साथ मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। अपने चहेते स्टार को करीब पाकर बच्चे भी खुशी से झूम उठे। सनी देओल ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- ''आज अपने लोकसभा गुरदासपुर में पार्टी कार्यक्रमों की शुरुआत बच्चों के साथ कुछ मीठे लम्हों से कर रहा हूं।'' बता दें कि सनी देओल अक्सर अपने लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर में सांसद निधि से होने वाले कामों पर नजर रखते हैं।
इससे पहले नवंबर, 2019 में सनी देओल अपने संसदीय क्षेत्र गुरदासपुर के फिरोजपुर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित हुसैनीवाला पहुंचे थे, जहां उन्होंने शहीदों के पवित्र स्थल पर जाकर उन्हें प्रणाम किया था।
27
इसके साथ ही सनी देओल ने अपने संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की मांग को देखते हुए सभी सुविधाओं से लैस एम्बुलेंस अस्पतालों को दिलवाई थीं। ये एम्बुलेंस गुरदासपुर और बटाला के सिविल अस्पतालों को दी गई थीं।
37
सनी देओल ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बैठकर लंगर खाया था। इस दौरान पीएम के साथ उनकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी।
47
हालांकि कुछ दिनों पहले उनके सनी देओल के संसदीय क्षेत्र में उनके 'लापता' होने के पोस्टर सामने आए थे। पठानकोट में कई जगहों पर ऐसे पोस्टर लगाए गए थे, जिनमें सनी देओल के 'लापता' होने की बात लिखी थी। गुमशुदा वाले पोस्टर पर कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने कहा था कि ''इसमें कोई नई बात नहीं है। उनके पापा धर्मेंद्र के साथ भी बीकानेर में यही हुआ था। गुरदासपुर के लोगों ने एक सही इंसान को चुनने का मौका गंवा दिया।''
57
बता दें कि सनी देओल ने गुरदासपुर से 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा की ओर से चुनाव लड़ा और सांसद बने। उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेता सुनील जाखड़ को हराया।
67
बीजेपी प्रत्याशी सनी देओल ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ को 82,459 मतों से हराया था। सनी को जहां 5 लाख 51 हजार 177 वोट मिले, वहीं कांग्रेस के सुनील जाखड़ को 4 लाख 74 हजार 168 वोट मिले थे।
77
अपने संसदीय क्षेत्र गुरदासपुर में विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे सनी देओल।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।