19 करोड़ के बंगले की मालकिन है सनी लियोनी, एक्टिंग के अलावा यहां से करतीं हैं तगड़ी कमाई

मुंबई.  पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं सनी लियोनी 39 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 13 मई 1981 को सर्निया ओंटारियो, कनाडा में हुआ था। इंटरनेट पर मोस्ट सर्च्ड पीपुल में शुमार सनी वैसे तो मुंबई में रह रही है लेकिन लॉस एंजेलिस में उनका करीब 19 करोड़ रुपए कीमत का एक आलीशान बंगला है। सनी बेहद लग्‍जरी लाइफ जीती हैं। बर्थडे के मौके पर आपको दिखाते है सनी के बंगले की फोटोज। बता दें कि लॉकडाउन में सनी अपने तीनों बच्चों का खास ध्यान रख रही है।

 

Asianet News Hindi | Published : May 13, 2020 11:02 AM / Updated: May 15 2020, 10:17 AM IST
17
19 करोड़ के बंगले की मालकिन है सनी लियोनी, एक्टिंग के अलावा यहां से करतीं हैं तगड़ी कमाई

सनी के इस बंगले में पांच बेडरूम, प्राइवेट स्‍वीमिंग पूल, गार्डन, मूवी थिएटर है। वहीं, उनके पास मुंबई के अंधेरी इलाके में भी एक फ्लैट है, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपए से ज्‍यादा है। बता दें कि उन्होंने एक बेटी जिसका नाम निशा है, उसे गोद लिया है और दो जुड़वां बेटे है, जो सरोगेसी के जरिए पैदा हुए है।

27

सनी एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस भी करती हैं। उनका लस्ट नाम से परफ्यूम ब्रांड है। 65 करोड़ रुपए की कीमत वाला ये परफ्यूम ब्रांड उन्‍होंने करीब 2 साल पहले लॉन्‍च किया है। ये प्रोडक्ट्स ऑनलाइन सेल किए जाते हैं।

37

वे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स बेचने वाली कंपनी स्टारस्ट्रक कॉस्मेटिक भी चलाती हैं। स्टारस्ट्रक से भी ऑनलाइन फैशन प्रोडक्ट्स, कॉस्मेटिक आइटम की कम्पलीट रेंज खरीदी जा सकती है। इसे मार्च 2018 में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 85 करोड़ रुपए है।

47

वैसे तो सनी पोर्न इंडस्ट्री को छोड़ चुकी हैं, लेकिन कहा जाता है कि आज भी उनकी सबसे ज्यादा कमाई एडल्ट वेबसाइट और हिंदी फिल्मों से होती है। इसके अलावा उन्होंने कुछ हॉलीवुड फिल्मों से भी अच्छी कमाई की है।

57

उनके Audi A5 और BMW 7 Series कारें है। Audi A5 की कीमत जहां 55 लाख रुपए है, वहीं BMW 7 Series की कीमत 75 लाख रुपए है।

67

उनके पास मासेराती घिब्ली कार भी है जिसकी कीमत करीब 1.14 करोड़ रुपए है। सनी स्‍पोर्ट्स कारों की शौकीन हैं। 

77

सनी का जन्म सिख परिवार में हुआ था। उनका असली नाम करनजीत कौर वोहरा है। जब वे 11 साल की थीं, उनकी फैमिली यूएस शिफ्ट हो गईं थी। सनी के पिता इंजीनियर जबकि मां हाउसवाइफ है। उनका एक भाई है, जिसका नाम संदीप सिंह वोहरा है, जो अमेरिका में शेफ का काम करता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos