सनी लियोनी ने पति और दोस्तों के साथ यूं मनाया न्यू ईयर, नहीं दिखे बच्चे तो लोग पूछ रहे सवाल

मुंबई। सनी लियोनी (Sunny Leone) ने पति डेनियल वेबर और दोस्तों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। सनी लियोनी की नए साल के जश्न की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें वो पति और दोस्तों के साथ एन्जॉय करती नजर आ रही हैं। एक फोटो में सनी लियोनी पति डेनियल वेबर के साथ पोज देते वक्त मुस्कुरा रही हैं। वहीं एक अन्य फोटो में वो अपनी फ्रेंड के साथ एन्जॉय करती नजर आ रही हैं। हालांकि इस दौरान उनके तीनों बच्चे बेटी निशा और बेटे नोह और अशेर नजर नहीं आए तो लोग सोशल मीडिया पर उनसे सवाल पूछ रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2021 10:04 AM IST

110
सनी लियोनी ने पति और दोस्तों के साथ यूं मनाया न्यू ईयर, नहीं दिखे बच्चे तो लोग पूछ रहे सवाल

सनी लियोनी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा- मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं तीन बच्चों की मां बनूंगी। मुझे लगा था कि यह सब धीरे-धीरे होगा। मुझे लगता था कि पहले मेरे पास एक बच्चा होगा और इसके बाद दूसरा। 

210

काम और बच्चों के बीच एडजस्टमेंट को लेकर सनी लियोनी ने कहा- ये थोड़ा मुश्किल होता है और इसके लिए टाइम मैनेजमेंट करना पड़ता है। जब मैं अपने वर्क कमिटमेंट पर होती हूं तो बच्चों को बहुत याद करती हूं। मैं उन्हें भरोसा दिलाती हूं कि कुछ वक्त के लिए काम पर जा रही हूं लेकिन रात में सब मिलकर खाना खाएंगे। 

310

13 मई, 1981 को कनाडा के सर्निया में एक सिख परिवार में जन्मीं सनी लियोनी उर्फ करनजीत कौर वोहरा ने 2012 में आई फिल्म 'जिस्म 2' से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की। सनी जब 11 साल की थीं, तभी उनकी फैमिली यूएस शिफ्ट हो गई। सनी के पिता इंजीनियर थे और मां हाउसवाइफ हैं। उनका एक भाई भी है, जिसका नाम संदीप सिंह वोहरा है।

410

सनी लियोनी ने 2011 में एडल्ट फिल्मों के स्टार रह चुके डेनियल वेबर से शादी की। हालांकि सनी शादी के लिए आसानी से राजी नहीं हुई थीं। सनी और डेनियल की शादी को 9 साल हो चुके हैं, लेकिन आंखों ही आंखों में इशारे वाला प्यार आज भी बरकरार है। 

510

सनी के पति डेनियल के मुताबिक, मैंने सनी को पहली बार लॉस वेगास के एक रेस्टोरेंट में देखा था। मैं वहां अपने बैंड के शो करने गया था और सनी दोस्तों के साथ छुटि्टयां बिताने आई थी। मुझे पहली नजर में ही उनसे प्यार हो गया था।
 

610

वहीं सनी लियोनी के मुताबिक, उस दिन डेनियल मेरे पास आए और मेरा नाम पूछकर अपनी टेबल पर चले गए। उसके बाद जब भी मैं उस रेस्टोरेंट में जाती तो एक फूलों का गुलदस्ता मुझे मिल जाता। डेनियल की यही अदा मुझे भा गई।

710

सनी लियोनी ने बताया था, डेनियल हर सुख-दुख में मेरे साथ रहे। हम जब मिले थे, तब मैंने अपनी मां को खोया था। मैं डिप्रेशन में थी। जिंदगी से इतनी निराश हो चुकी थी कि कोई भी लड़का मेरी हालत देखता तो शायद मुझे छोड़कर चला जाता, लेकिन डेनियल वहीं डटे रहे।

810

सनी के मुताबिक, 3 साल तक डेट करने के बाद हमने शादी कर ली। फिर मेरे पिता की मौत हो गई, तब भी उन्होंने मुझे संभाला। वहीं डेनियल के अनुसार, सनी की बदौलत वे परिवार का महत्व जान पाए और उनके करीब आए।

910

सनी ने बताया कि उनकी शादी पूरे रीति-रिवाजों से हुई थी। दिन में गुरुद्वारे में फेरे लिए और शाम को यहूदी ट्रेडिशन से शादी हुई थी। डेनियल बताते हैं, सनी में बहुत पेशेन्स है, लेकिन जब भी उन्हें गुस्सा आता है तो मैं उनके सामने जाने की हिम्मत भी नहीं करता। मैं चाहता हूं कि उसका गुस्सा थोड़ा कम हो जाए।

1010

16 जुलाई 2017 को सनी और डेनियल ने लातूर (महाराष्ट्र) के एक अनाथालय से बेटी निशा को गोद लिया था। उस वक्त निशा 21 महीने की थी। एडॉप्शन एजेंसी CARA के मुताबिक, सनी और डेनियल से पहले 11 कपल्स निशा को गोद लेने से इनकार कर दिया था। बाद में सनी सरोगेसी से दो बेटों नोह और अशेर की मां बनीं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos