चाइल्ड आर्टिस्ट बन जिन बच्चों ने खूब नाम कमाया, बडे़ होकर जी रहे गुमनाम जिंदगी, कोई पूछने वाला तक नहीं

Published : Nov 19, 2020, 02:36 PM ISTUpdated : Nov 21, 2020, 10:07 AM IST

मुंबई. बॉलीवुड फिल्म और टीवी शोज में काम करने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट अपने दौर में काफी फेमस रहे। बाल कलाकार के तौर पर उन्होंने खूब प्रसिद्धि पाई। लेकिन वक्त के साथ ऐसे कई चाइल्ड आर्टिस्ट है, जो गुमनाम हो गए। गुजरे जमाने के ऐसे कई चाइल्ड आर्टिस्ट है, जिन्हें अब कोई पूछ तक नहीं है। कईयों के बारे में तो यह जानकारी तक नहीं है कि वे कहां और किस हाल में है। शाका लाका बूम बूम का आदित्य कपाड़िया (Aditya Kapadia) हो या फिर आमिर खान की फिल्म तारे जमीं पर के दर्शील सफारी (Darsheel Safary) या फिर शाहरुख खान-काजोल की फिल्म कुछ कुछ होता है के परजान दस्तूर (parzaan dastur), ये इनकी तरह के कई चाइल्ड आर्टिस्ट है जो आज गुमनाम है। आइए, इनके बारे में जानते हैं।  

PREV
110
चाइल्ड आर्टिस्ट बन जिन बच्चों ने खूब नाम कमाया, बडे़ होकर जी रहे गुमनाम जिंदगी, कोई पूछने वाला तक नहीं

बता दें कि इनमें से कई चाइल्ड आर्टिस्ट सोशल वर्क कर रहे है तो किसी की जिंदगी सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमट कर रह गई है। कुछ ने तो बॉलीवुड में बतौर एक्टर डेब्यू करने की भी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। इतना ही नहीं कुछ को फिल्में मिली भी पर कामयाबी नहीं मिल पाई।

210

शाका लाका बूम बूम में झुमरू का किरदार आदित्य कपाड़िया ने निभाया था। आदित्य ने सीरियलों में काम करने के अलावा कई फिल्मों में भी अभिनय किया। फिल्म जानवर में उन्होंने अक्षय कुमार के साथ काम किया। लेकिन वे धीरे- धीरे स्क्रीन से गायब होते गए। 33 साल के आदित्य आखिरी बार कलर्स के एक सीरियल में नजर आए थे। फिलहाल वह सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। 
 

310

आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर से दर्शील सफारी ने बतौर बाल कलाकार डेब्यू किया था। ये फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी। पढ़ाई खत्म करने के बाद दर्शील फिर से अभिनय की दुनिया से जुड़ गए। 2015-16 में उन्होंने थिएटर करना शुरू किया। दर्शील अब 23 साल के हो गए हैं। हालांकि, अभी तक उनके हाथ कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं लगा है।

410

टीवी शो सोनपरी में फ्रूटी का किरदार निभाने वाली तन्वी हेगड़े ने मात्र तीन साल की उम्र में ही एक्टिंग शुरू कर दी थी। शाका लाका बूम बूम में भी उन्होंने काम किया। इसके अलावा कई फिल्मों में भी तन्वी काम कर चुकी हैं। संजय दत्त की फिल्म पिता में उन्होंने जबरदस्त किरदार निभाया था। फिलहाल वह पर्दे से गायब हैं।

510

मासूम फिल्म के चाइल्ड आर्टिस्ट जुगल हंसराज अब फिल्मों से दूर है। बाल कलाकार के तौर पर सफलता हासिल करने के बाद उन्होंने कई फिल्मों में बौतर लीड हीरो भी काम किया, लेकिन वे इंडस्ट्री में सफलता हासिल नहीं पाए। अब वे फिल्मों से दूर बिजनेस कर रह है। 

610

जूनियर जी में काम करने वाले अमितेश कोचर इस रोल को प्ले कर रातोंरात स्टार बन गए थे। जूनियर जी के बाद अमितेश फिर कभी टीवी पर नजर नहीं आए। अब वह यूट्यूब पर ब्लॉग बनाते हैं। 

710

2005 में आई अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म ब्लैक की छोटी सी बच्ची मिशेले का रोल आयशा कपूर ने प्ले किया था। इस फिल्म के बाद ही आयशा को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस सहित कई अवॉर्ड्स भी मिले। इसके बाद 2009 में फिल्म सिकंदर में वे नजर आई थी। अब इंडस्ट्री में आयशा की मौजूदगी लगभग न के बराबर ही है। वह अब हेल्थ एक्सपर्ट हैं।

810

आफताब शिवदासानी ने फिल्म चालबाज, मिस्टर इंडिया जैसी कई फिल्मों में बतौर बाल कलाकार काम किया। लेकिन बतौर हीरो में फिल्मों में अपनी पहचान नहीं बना पाए। वे लंबे समय से फिल्मों से फैमिली लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं।

910

कुछ कुछ होता है फिल्म में ही एक छोटा सा बच्चा था। एक छोटा सरदार जो हमेशा तारे ही गिनता रहता है उस छोटे सरदार का नाम परजान दस्तूर है। परजान तो अब इतने बड़े हो गए हैं कि जल्द ही शादी के बंधन में भी बंधने वाले हैं। आखिरी बार परजान 2010 में आई फिल्म ब्रेक के बाद में नजर आए थे। इसके अलावा 2017 में उन्होंने एक शॉर्ट फिल्म भी की थी। 

1010

फिल्म मासूम में मिनी का रोल प्ले करने वाली आराधना श्रीवास्तव लंबे समय से गायब है। फिल्म में लकड़ी की काठी.. गाने में दिखने वाली ये मासूम सी लड़की अब कहां है और क्या कर रही है इसकी जानकारी नहीं है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories