सुशांत की मौत के बाद, श्वेता ने अपनी इमोशनल पोस्ट में भाई सुशांत के लिए लिखा था, मेरा बाबू मेरा बच्चा अब हमारे साथ फिजीकली नहीं है। मैं जानती हूं कि तुम बेहद दर्द से गुजर रहे थे लेकिन फिर भी बहादुरी के साथ लड़े। माफ करना मेरे सोना, मुझे तुम्हारी इस पीड़ा का बहुत दुख है। काश कि मैं तुम्हारे दर्द को ले सकती और अपनी सारी खुशियां तुमको दे पाती।