सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया पर भड़की बहन, कहा-'मेरे बेदाग भाई की मौत के बाद छवि कर रहीं खराब'

Published : Aug 28, 2020, 10:03 AM IST

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में लगातार नए उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी है और कई बड़े खुलासे किए। इन तमाम चौंकाने वाले खुलासे के बाद तमाम लोग इस पूरे केस को अब नए नजरिए के साथ देखने की कोशिश कर रहे हैं। क्योंकि, इस इंटरव्यू में रिया ने सुशांत के परिवार को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। लेकिन, अब सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने रिया पर गुस्सा निकाला और कहा कि वो उनके भाई की छवि खराब कर रही हैं।

PREV
17
सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया पर भड़की बहन, कहा-'मेरे बेदाग भाई की मौत के बाद छवि कर रहीं खराब'

श्वेता सिंह कीर्ति ने इस बात पर नाराजगी जताते हुए अपने ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। श्वेता ने अपने ट्वीट में रिया पर आरोप लगाया कि उन्होंने सुशांत को उनकी मर्जी के बिना ड्रग्स दिए। 

27

श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट में लिखा, 'काश भाई उस लड़की से कभी ना मिला होता। किसी की मर्जी के बिना उसे ड्रग्स देने और फिर उसे ये समझाने कि तुम्हारी तबीयत ठीक नहीं है, उसे साइकैट्रिस्ट के पास ले जाने... ये मैन्युपुलेशन का कौन सा स्तर है। तुम अपनी रूह को कैसे माफ कर पाओगी? तुम पहले ही बहुत कुछ कर चुकी हो।'

37

श्वेता ने आगे लिखा, 'तुम में वाकई हिम्मत है कि नेशनल मीडिया पर आकर मेरे बेदाग भाई की इमेज खराब कर रही हो उसकी मौत के बाद। तुम्हें लगता है कि ईश्वर तुम्हें नहीं देख रहा है जो कुछ तुमने किया है उसके लिए? मुझे ईश्वर में यकीन है और उस पर पूरा भरोसा है। अब मुझे वाकई देखना है कि वो तुम्हें क्या सजा देता है।'

47

श्वेता ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने फ्लाइट की ई-टिकट शेयर की है। इसे शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा, 'जैसा कि रिया ने इंटरव्यू में जिक्र किया कि हम अपने भाई से प्यार नहीं करते थे। हां, सही है। इसीलिए, जनवरी में मैं अमेरिका से भारत आई जब मुझे पता चला कि भाई चंडीगढ़ आ रहा है और वो ठीक नहीं है। मुझे अपना बिजनेस रोकना पड़ा था और अपने बच्चों को पीछे छोड़ना पड़ा।'

57

'सबसे बुरा हिस्सा ये था कि मैं उससे मिल नहीं सकी। क्योंकि, जब तक मैं पहुंची तब तक भाई चंडीगढ़ से निकल चुका था। क्योंकि, उसे लगातार रिया और कुछ वर्क कमिटमेंट्स के चलते कॉल्स आ रहे थे। परिवार तो हमेशा रॉक सॉलिड तरीके से उसके लिए मौजूद था।' 

67

श्वेता ने आगे लिखा, 'जनवरी वो वक्त था जब भाई ने रानी दी को SOS कॉल किया। उसे नशा दिया गया था, उसे बंदिशों में और अलग रखा गया था। जैसे ही वो चंडीगढ़ पहुंचा उसके पास 2-3 दिन में रिया के 25 कॉल्स आए थे। क्यों? क्या इमरजेंसी थी उसे इतनी जल्दी वापस बुलाने की?'

77

इन सभी ट्वीट्स में श्वेता ने उन तमाम गंभीर आरोपों के जवाब दिए हैं, जो रिया ने इंटरव्यू में उन पर और उनके परिवार पर लगाए हैं। उन्होंने तकरीबन हर ट्वीट में #ArrestRheaNow हैश टैग इस्तेमाल किया है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories