सैमुअल ने इंटरव्यू में कहा कि उन्हें पता चला था कि सुशांत और उनकी बहन के बीच कुछ झगड़ा हुआ है क्योंकि वो घर में मौजूद थे, लेकिन उन्हें इसकी वजह नहीं पता चली थी। उन्हें ये पता था कि किसी ने किसी के साथ गलत बिहेव किया है। लेकिन किसने, किसके साथ किया ये नहीं पता था। उन्होंने इस बारे में ना तो सुशांत से पूछा और ना ही प्रियंका से क्योंकि ये उनके परिवार का मामला था।