मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद से ही उनकी गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती और उनका परिवार शक के घेरे में है। सुशांत के पिता ने रिया के अलावा उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और माता-पिता के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, साजिश और धोखाधड़ी जैसे आरोप लगाते हुए पटना में एफआईआर दर्ज कराई है। वैसे, रिया और उनके भाई शोविक पर सुशांत के 15 करोड़ रुपए हड़पने का भी आरोप है जिसकी जांच ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) कर रहा है।