सुशांत सिंह की मौत के बाद पिता ने उठाए 10 गंभीर सवाल, हर आरोप में रिया चक्रवर्ती को किया टारगेट

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस अब और गर्माता जा रहा है। अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है। सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके परिवार के 3 सदस्यों और दो मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। रिया के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पटना मध्य क्षेत्र महानिरीक्षक संजय सिंह ने ये जानकारी शेयर की है। सोशल मीडिया पर एफआईआर की कॉपी वायरल हो रही है। सुशांत के पिता ने रिया को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। उन्होंने रिया पर ऐसे 10 गंभीर आरोप लगाए है, जिन्हें सुनकर कई लोग शॉक्ड रह गए हैं। इतना ही नहीं उनके वकील ने मुंबई पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।


सुशांत के पिता द्वारा लगाए गए ये आरोप
- रिया चक्रवर्ती, सुशांत को जबरदस्ती दवाइयों का ओवरडोज क्यों देती थी?
-  किस लिए रिया, सुशांत सिंह को कोई फिल्म साइन नहीं करने दे रही थी?
- एक महीने के अंदर 15 करोड़ रुपए ऐसे खातों में ट्रांसफर क्यों किए जो सुशांत के खाते से लिंक नहीं थे?
- रिया, सुशांत के घर से नकदी, ज्वैलरी, क्रेडिट कार्ड, महत्वपूर्ण दस्तावेज, लैपटॉप और मेडिकल रिकॉर्ड अपने साथ इस हक से लेकर गई? 

Asianet News Hindi | Published : Jul 29, 2020 6:46 AM IST / Updated: Jul 30 2020, 04:42 PM IST
110
सुशांत सिंह की मौत के बाद पिता ने उठाए 10 गंभीर सवाल, हर आरोप में रिया चक्रवर्ती को किया टारगेट

1. 'एक बैंक खाते की स्टेटमेंट से पता चला कि पिछले 1 साल में लगभग 17 करोड़ रुपए मेरे बेटे के बैंक खाते में जमा हुए थे। इस खाते से इस दौरान करीब 15 करोड़ रुपए निकाले गए हैं। जिन जगहों पर यह पैसे ट्रांसफर हुए उनका मेरे बेटे से कोई लेना-देना नहीं था। मेरे बेटे के सभी खातों की जांच की जाए। इन बैंक खातों के क्रेडिट कार्ड से कितना पैसा रिया ने अपने परिजनों एवं सहयोगियों के साथ धोखेबाजी एवं षड्यंत्र से ठगा है? इसकी जांच होनी चाहिए?'

210

2. 'मेरा बेटा सुशांत फिल्म लाइन छोड़कर कुर्ग, केरल अपने दोस्त महेश के साथ जाना चाहता था, जिसके लिए वो जमीन तलाश रहे थे। जब रिया को इस बात का पता चला तो उसने सुशांत को धमकी दी कि मैं तुम्हारे इलाज के सारे पेपर मीडिया में हाईलाइट कर दूंगी और अपने अच्छे रसूख के चलते तुम्हें बर्बाद कर दूंगी। लेकिन जब सुशांत ने इसका विरोध किया तो रिया को लगा कि सुशांत अब उसके किसी काम का नहीं रहा है। इसके बाद रिया जोकि सुशांत के घर पर रह रही थी उसके घर से लेपटॉप कैस, जेवर, क्रेडिट कार्ड, इलाज के दस्तावेज, पिन नंबर, पासवर्ड साथ लेकर चली गई, इस प्रकरण की जांच की जाए?'

310

3. '2019 से पहले जब सुशांत सिंह को किसी भी तरह की दिमागी परेशानी नहीं थी तो रिया के सम्पर्क में आने के बाद अचानक क्या हुआ? सुशांत सिंह को दिमागी रूप से क्या परेशानी हो गई इसकी जांच की जाए?'

410

4. 'यदि उसका दिमागी इलाज चल रहा था तो इस बारे में परिवारवालों से कोई लिखित या मौखिक अनुमति क्यों नहीं ली गई। जब कोई व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार होता है तो उसके सारे अधिकार उसके परिवार के ही पास होते हैं इसकी जांच करवाई जाए?'

510

5. 'इस दौरान जिन-जिन डॉक्टरों ने रिया के कहने से मेरे बेटे सुशांत का इलाज किया है, मुझे लगता है कि ये डॉक्टर भी रिया के साथ इस पूरी साजिश में शामिल थे। इस बात की जांच होनी चाहिए कि उन्होंने क्या-क्या इलाज किया था? कौन- कौन सी दवाइयां मेरे बेटे को दी थीं?'

610

6. 'जब रिया को पता चला कि मेरे बेटे की मानसिक हालत नाजुक चल रही है तो इस स्थिति मे उसका अच्छे तरीके से इलाज न करवाना, उसके इलाज के सारे कागजात अपने साथ ले जाना, मेरे बेटे को उस नाजुक हालात में अकेला छोड़ देना और उससे हर तरह के संपर्क तोड़ लेने के कारण ही मेरे बेटे ने आत्महत्या कर ली।'

710

7. 'मैंने बहुत बार सुशांत से बात करने की कोशिश की। लेकिन रिया और उसके परिजनों ने मेरी कोशिश को हमेशा नाकाम कर दिया और न ही उसे मेरे पास पटना आने दिया। मेरी उम्र 74 साल है। मैं अपने बेटे के निधन से शोक में हूं। करीब 40 दिन गुजर चुके हैं लेकिन मुंबई पुलिस मुख्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करके, जिन लोगों की कम भूमिका रही है, उन पर जांच किए जा रही है। इस प्रकरण से पहले सुशांत का अभिनय जगत में पूरा नाम था जो ऐसा क्या कारण रहा कि रिया के आने के बाद सुशांत को फिल्में मिलना एकदम से कम हो गई? इसकी जांच की जाए।'

810

8. 'एक बार सुशांत ने अपनी बहन को बताया था कि रिया ने उसके सभी दस्तावेज ले लिए हैं और उसने मीडिया के सामने खुलासा करने की धमकी दी है कि वह पागल हो गया है और कोई भी उसे काम नहीं देगा, इस बारे में भी जांच होनी चाहिए।'

910

9. 'सुशांत का विश्वसनीय और पुराना स्टाफ रिया ने क्यों बदल दिया था। उनकी जगह उसने अपने जाने-पहचाने लोगों को काम पर रखा था ताकि वह सुशांत को हर लिहाज से मैनेज कर सके।'

1010

10. 'दिसंबर 2019 में रिया ने सुशांत को अपना मोबाइल नंबर बदलने के लिए मजबूर कर दिया था ताकि वो अपने परिवार और करीबी लोगों से नियमित रूप से बात ना कर सके। रिया ने सुशांत को पटना में उसके परिवार से मिलने जाने भी नहीं देती थी।' 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos