सुशांत की मौत पर बोला गोविंद का भांजा, 'इंडस्ट्री के कुछ लोग पहले बहुत उड़ते थे, अब सब शांत हैं'

Published : Sep 01, 2020, 08:12 AM IST

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के दो महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है और मामले की जांच सीबीआई कर रही है। सुशांत से जुड़े लोगों से सीबीआई की टीम लगातार पूछताछ कर रही है। इस केस की मुख्य आरोपी मानी जा रही एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से भी लगातार पूछताछ की जा रही है। इंडस्ट्री में काफी कुछ बदल चुका है। स्टारकिड्स ट्रोल हो रहे हैं। आउटसाइडर्स के मुद्दों पर ध्यान दिया जा रहा है। लोगों में मेंटल हेल्थ को लेकर जागरुकता बढ़ी है। ऐसे में गोविंदा के भांजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने भी कहा कि 'इंडस्ट्री के कुछ लोग पहले बहुत उड़ते थे, लेकिन अब शांत हो गए हैं।'

PREV
16
सुशांत की मौत पर बोला गोविंद का भांजा, 'इंडस्ट्री के कुछ लोग पहले बहुत उड़ते थे, अब सब शांत हैं'

कृष्णा ने एक इंटरव्यू में कहा, 'सुशांत की मौत ने साबित किया है कि मेंटल हेल्थ बेहद जरूरी है वर्ना इंसान काम कैसे करेगा? सुशांत की मौत के बाद लोग इस चीज का ख्याल रख रहे हैं। लोग अब अपना ध्यान रखने की कोशिश कर रहे हैं।' 

26

कृष्णा ने आगे कहा कि 'इससे पहले लोग गलत तरीके से बिहेव भी करते थे और उनमें एटीट्यूड की समस्या भी होती थी। उन्हें लगता था कि बस मैं ही हूं दुनिया में, लेकिन अब वे धरती पर आ गए हैं। इंडस्ट्री के कुछ लोग बहुत उड़ रहे थे, अब शांत हो गए हैं।' 

36

कृष्णा ने ये भी कहा कि 'सोशल मीडिया पर नेगेटिविटी से स्टार्स और सेलेब्स भी काफी परेशान होते हैं। उन्होंने कहा कि इतनी नेगेटिविटी अपने खिलाफ देखकर इंसान पागल हो सकता है और गलत कदम भी उठा सकता है।' 

46

उन्होंने कहा कि 'अगर कोई इंसान सोशल मीडिया का दबाव नहीं झेल पा रहा हैं तो उन्हें इस प्लेटफॉर्म से दूर रहना चाहिए।'

56

कृष्णा आखिर कैसे सोशल मीडिया नेगेटिविटी के बीच अपने आपको पॉजिटिव रखते हैं, इस पर बात करते हुए एक्टर ने कहा कि 'वो सोशल मीडिया से दूर रहते हैं और ज्यादातर उन्हीं मौकों पर पोस्ट करते हैं।' 

66

कृष्णा ने कहा कि 'जब उन्हें काम से जुड़ा कोई पोस्ट शेयर करना होता है या फिर जब कोई पोस्ट करना बेहद जरूरी होता है।' 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories