सुशांत के दोस्त ने सुनाया मजेदार किस्सा, बताया-'टीचर ने स्कूल में पहले दिन ही दे दी थी सजा'

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में एनसीबी और सीबीआई जांच कर रही है। इस केस में नए-नए खुलासे हो चुके हैं। सीबीआई की टीम लगातार सुशांत के करीबियों से पूछताछ कर रही है। ऐसे में दोस्त ने खुलासा किया कि 2011 में बिहार से दिल्ली हायर स्टडीज के लिए आए थे। उन्होंने कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल में एडमिशन लिया था। यहां उनके कुछ अच्छे दोस्त बने। उनमें से नव्या जिंदल भी एक हैं। उन्होंने सुशांत से जुड़े मजेदार किस्से शेयर किए हैं।  

Asianet News Hindi | Published : Sep 4, 2020 9:07 AM
17
सुशांत के दोस्त ने सुनाया मजेदार किस्सा, बताया-'टीचर ने स्कूल में पहले दिन ही दे दी थी सजा'

नव्या ने हाल ही में एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि '11वीं क्लास के पहले दिन की बात है, जब उनको और सुशांत को टीचर ने सजा सुना दी थी। उन्होंने उस दिन से जुड़ी तस्वीर भी शेयर की है।
 

27

नव्या ने बताया, 'सुशांत और वो 11वीं क्लास में पहली बार मिले थे। पहले दिन ही हमारी बढ़िया दोस्ती हो गई थी, क्योंकि शायद हम दोनों ही नए आए थे और दिल्ली से नहीं थे। पुराने दिनों के याद करते हुए उन्होंने बताया कि 'हम दोनों ने अपना परिचय दिया और साथ बैठ गए।'

37

नव्या बताते हैं कि 'थोड़ी देर बाद हम नॉन-स्टॉप बातें करने लगे। तभी अचानक सुशांत ने मजेदार जोक सुना दिया। यह बहुत फनी था और हम सब जोर से हंसने लगे। बस टीचर ने नोटिस कर लिया।'

47

'टीचर ने हम सबको क्लास से निकाल दिया और कान पकड़कर खड़ा होने को कह दिया।' नव्या कहते हैं, 'सोचिए नए स्कूल में पहला दिन था और हमें सजा मिल गई। मैं उस दिन को भुला नहीं सकता हूं। सोचिए उस पल की तस्वीर भी है। हमारा एक क्लासमेट उस वक्त मोबाइल फोन लाया था। हम लोगों का मजा उड़ाने लगा। बुरा मानने के बजाय सुशांत जोर से हंसने लगे थे।'

57

नव्या ने ये भी बताया कि 'सुशांत को एक स्कूल टीचर कैसनोवा (लड़कियों में इंट्रेस्ट लेने वाला) कहा करती थीं। उन्होंने बताया, 'सुशांत सबके फेवरिट थे। स्कूल टाइम में आकार्षण का केंद्र हुआ करते थे। लड़कियां हमेशा उनसे बात करना चाहती थीं। उनकी पर्सनैलिटी चार्मिंग थी। हमारी केमिस्ट्री टीचर ने उनको कैसनोवा बुलाना शुरू कर दिया था। वह अक्सर कहती थीं, पढ़ाई लिखाई में ध्यान नहीं है, आवारगर्दी करनी है।'

67

नव्या ने बताया कि 'उनके जीवन का बेस्ट टाइम सुशांत के साथ बीता।' उन्होंने बताया कि 'वो एक बार रेंट से कार लेकर सोनीपत मुरथल सिर्फ पराठा खाने के लिए चले गए थे। उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं था और कार खुद चलाकर ले गए थे।'
 

77

नव्या ने बताया कि 'सुशांत किशोर कुमार के बड़े फैन थे। वो साथ में गाने गाते थे और लिरिक्स में गलती करने पर सुशांत उनके सिर पर मारते थे। उनका कहना था कि किशोर कुमार के गानों की लिरिक्स गलत गाना अपराध है।'
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos