बता दें, सुष्मिता सेन ने जब सबसे पहले 24 साल की छोटी उम्र में बेटी गोद लेने का बोल्ड फैसला लिया था तो इसने कई लोगों को चौंका दिया था। सुष्मिता दो गोद ली हुई बच्चियों की मां हैं और वह उनके साथ बिताए हर पल को एंजॉय करती हैं। छोटी उम्र में मां बनने के फैसले पर यह एक्ट्रेस काफी गर्व है। बच्चे को गोद लेने के फैसले पर सुष्मिता ने कहा था कि नैचरल बर्थ में मां और बच्चा जहां अम्बिलिकल कॉर्ड से जुड़े होते हैं, वहीं गोद लेने के मामले में यह जुड़ाव किसी दिव्य शक्ति का होता है, जिसे काटा नहीं जा सकता।