तो क्या इस वजह से रिया ने ब्लॉक कर दिया था सुशांत का नंबर, मौत के ढाई महीने बाद अब जाके खोला ये राज

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती से सीबीआई पूछताछ कर रही है। इससे पहले रिया ने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में रिया ने खुद कबूल किया कि उन्होंने सुशांत का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया था। रिया के मुताबिक, ऐसा उन्होंने गुस्से में आकर किया था। बता दें कि रिया ने 8 जून को सुशांत का घर छोड़ दिया था। रिया का कहना है कि सुशांत ने उन्हें एक बार भी रोकने की कोशिश नहीं की।

Asianet News Hindi | Published : Aug 28, 2020 8:31 AM IST

17
तो क्या इस वजह से रिया ने ब्लॉक कर दिया था सुशांत का नंबर, मौत के ढाई महीने बाद अब जाके खोला ये राज

इंटरव्यू में रिया ने कहा- सुशांत ने मुझे 9 जून को मैसेज किया, जिसमें लिखा, कैसी हो मेरी बेबू? लेकिन मैं ये सोचकर बेहद दुखी थी कि वो मुझे अपनी लाइफ में नहीं चाहता, जबकि वह जानता था कि मैं बीमार थी। 8 जून को जब मैंने उसका घर छोड़ा तो उसने मुझसे कोई कॉन्टैक्ट नहीं किया। इसके बाद 9 जून को गुस्से में आकर मैंने उसे ब्लॉक कर दिया। 

27

रिया के मुताबिक, अगर उसने मुझसे कॉन्टैक्ट किया होता तो शायद मुझे पता होता कि ऐसा कुछ हो सकता है, या होने वाला है तो मैं वापस उसके पास चली जाती। लेकिन मैं कुछ नहीं जानती कि क्या हुआ? मैं भी सबकुछ जानना चाहती हूं। उसकी बहन मीतू 8 से 12 जून के बीच वहां थी। वह सामने आकर क्यों नहीं बतातीं कि हकीकत में हुआ क्या था?

37

रिया के मुताबिक, 14 जून को दोपहर 2 बजे जब मैं अपने कमरे में थी तो मेरी एक फ्रेंड का फोन आया। उसने कहा कि इस सुशांत से जुड़ी इस तरह की अफवाहें सुनने को मिल रही हैं। उसको नहीं पता था कि मैं अपने घर में हूं। उसने मुझसे कहा कि तुम सुशांत को बोलो कि एक स्टेटमेंट जारी कर दे। तभी मुझे लगा कि ऐसी अफवाह कैसे हो सकती है। 10-15 मिनट बाद ये क्लियर हो गया कि सुशांत अब इस दुनिया में नहीं हैं।

47

रिया ने बताया कि सुशांत की मौत की खबर सुनने के बाद वो पूरी तरह टूट गई थीं। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा कैसे हो सकता है। रिया ने कहा, मुझे बताया गया था कि सुशांत के अंतिम संस्कार में पहुंचने वालों की लिस्ट में मेरा नाम शामिल नहीं है। इसमें इंडस्ट्री के काफी लोगों का नाम था। मुझे पता चला कि इसमें मेरा नाम नहीं है और मैं वहां बिल्कुल नहीं जा सकती। सुशांत के परिवार वाले मुझे पसंद नहीं करते।

57

रिया ने आगे कहा, मैं उनके अंतिम संस्कार में जाना चाहती थी लेकिन मेरे कुछ दोस्तों ने फोन करके कहा कि तुम वहां नहीं जा सकतीं, क्योंकि वो लोग तुम्हें नहीं चाहते। तुम फ्यूनरल में पहुंचने वालों की लिस्ट में भी नहीं हो। अगर तुम वहां गईं तो बेइज्जती होगी और तुम्हें भगा दिया जाएगा।

67

रिया ने सुशांत की डेडबॉडी देखने के बाद 'सॉरी बाबू' कहा था। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा- हां, तो ऐसे में कोई उस इंसान से क्या कहेगा, जो अपनी जान गंवा चुका हो? मुझे खेद है कि आपने अपना जीवन खो दिया है और सभी ने आपकी मौत का मजाक बना दिया है। अगर 'सॉरी बाबू' कहने की भी गलत मायने निकाले जाएंगे तो आप क्या कहेंगे।

77

रिया ने कहा- मैं मॉचुरी में गई तो मुझे बाहर इंतजार करने के लिए कहा गया था। मेरे दोस्तों ने किसी से रिक्वेस्ट की थी कि एक बार बॉडी देखना चाहती हैं, तो उन्होंने बोला कि जब पोस्टमॉर्टम खत्म हो जाएगा और बॉडी फ्यूनरल के लिए जाएगी, उस समय आप देख सकते हैं। जब वहां से वैन के लिए बॉडी निकाली गई, तब मैंने बॉडी को 3-4 सेकंड के लिए देखा था और उन्हें सॉरी कहा था। तब मैंने सम्मान के तौर पर उनके पैर भी छुए थे। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos