गार्डन में डॉगी संग घूमने निकले सुष्मिता सेन के भइया-भाभी हुए रोमांटिक, कसकर लगाया गले किया kiss

Published : Oct 13, 2020, 04:04 PM ISTUpdated : Oct 14, 2020, 12:22 PM IST

मुंबई. सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और भाभी चारू असोपा पिछले कुछ महीनों से अलग रह रहे थे, लेकिन अब वो साथ में फिर से आ चुके हैं। उन्होंने अपनी पहली एनीवर्सरी भी साथ में ही मनाई थी। ऐसे में अब उनकी सोशल मीडिया पर कुछ और फोटोज वायरल हो रहे हैं। इसमें वो दोनों कोजी होते नजर आ रहे हैं और राजीव पत्नी को गार्डन में ही किस करते दिख रहे हैं। 

PREV
16
गार्डन में डॉगी संग घूमने निकले सुष्मिता सेन के भइया-भाभी हुए रोमांटिक, कसकर लगाया गले किया kiss

दरअसल, सोशल मीडिया पर जो फोटो वायरल हो रही हैं। ये तस्वीरें राजीव सेन ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही राजीव ने कैप्शन लिखा, 'हाथों में हाथ और अपने प्यार से बातें करते हुए।'

26

इन तस्वीरों में दोनों डॉगी के साथ गार्डन में घूमने निकले होते हैं और घूमते-घूमते दोनों रोमांटिक हो जाते हैं। ऐसे में राजीव पत्नी चारू को कसकर बाहों में भर लेते हैं और उन्हें kiss कर लेते हैं। इनकी इन फोटोज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। 

36

वहीं, एक यूजर ने उन्हें किस करता देख कमेंट किया, 'दोनों वॉक पर गए थे या फोटोशूट पर।' इतना ही नहीं एक ने लिखा,'ये 'बेहद 2' का विक्रम है।'

46

बता दें, चारू असोपा और राजीव सेन पिछले कुछ महीनों से अलग रह रहे थे। मीडिया में उनके रिश्ते को लेकर खबर थी कि उनके बीच दरार आ गई है। इसलिए वो एक-दूसरे से अलग हो गए हैं। 
 

56

हालांकि, करीब 3 महीने अलग रहने के बाद दोनों अपने बीच की मिस अंडरस्टेंडिंग को खत्म किया और बात को खत्म करते हुए आगे बढ़े। अब वो दोनों साथ हैं और अपने कीमती पलों को काफी इन्जॉय कर रहे हैं।

66

राजीव और चारू ने 20 सिंतबर को अपनी पहली मैरिज एनीवर्सरी सेलिब्रेट की थी। इस मौके पर भी दोनों को रोमांटिक होते देखा गया था। इनकी सोशल मीडिया पर कुछ किस करते हुए फोटोज भी सामने आए थे। 

Recommended Stories