पति को कसकर गले लगाकर हेमा मालिनी की बेटी ने किया बर्थडे विश, फिर ईशा ने कही दिल छू लेने वाली बात

Published : Oct 13, 2020, 02:48 PM ISTUpdated : Oct 17, 2020, 10:27 AM IST

मुंबई. धर्मेंद्र (dharmendra) और हेमा मालिनी (hema malini) की बेटी ईशा देओल (isha deol) के पति भरत तख्तानी (bharat takhtani) ने 12 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रिट किया। इस खास मौके पर ईशा ने भरत को बेहद खास में अंदाज में बर्थडे विश किया है। ईशा ने अपने इंस्टाग्राम पर पति को कसकर गले लगाते हुए एक बेहद रोमांटिक फोटो शेयर की। इस फोटो में पति-पत्नी बेहद खुश नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर कर ईशा ने लिखा- मेरे जीवन के प्यार, मेरे सबसे अच्छे दोस्त, मेरे प्रेमी, मेरे पति और राध्या मिराया के पापा को जन्मदिन की शुभकामनाएं, मैं आपको प्यार करती हूं! भगवान आपको आशीर्वाद दे! आप हमेशा खुश और स्वस्थ रहें।  

PREV
19
पति को कसकर गले लगाकर हेमा मालिनी की बेटी ने किया बर्थडे विश, फिर ईशा ने कही दिल छू लेने वाली बात

ईशा ने चाहे फिल्मी दुनिया छोड़ दी हो लेकिन वे सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती है। वे अपने इंस्टाग्राम पर कुछ न कुछ शेयर करती रहती है।

29

बता दें कि ईशा ने भरत से 2012 में शादी की थी। भरत बिजनेसमैन है। कपल की दो बेटियां है राध्या और मियारा।

39

ईशा हमेशा से चाहती थीं कि जिस लड़के से उनकी शादी हो वह उनके पापा धर्मेंद्र की तरह हैंडसम हो और ऐसा ही हुआ। बताया जाता है कि सिर्फ 13 साल की उम्र में भरत, ईशा पर दिल हार बैठे थे। 

49

दोनों की मुलाकात तब होती थी जब स्कूल के द्वारा इंटर स्कूल कॉम्पटीशन होता था। जहां ईशा ने कहा था कि भारत ने उनका हाथ पकड़ने की कोशिश की थी तब उन्होंने उसे थप्पड़ मार दिया था।

59

इसके बाद दोनों बातचीत करना बंद हो गई थी और कई सालों तक बात नहीं हुई। भरत की तरफ से ईशा का प्यार कभी भी कम नहीं हुआ। 10 साल तक बातचीत न होने के बाद इन दोनों की मुलाकात नियाग्रा फॉल्स पर हुई। उस समय भी भरत ने ईशा से पूछा कि वह उनका हाथ पकड़ सकते हैं? जिसके बाद ईशा ने तुरंत हां कर दी। 

69

बता दें कि ईशा ने भरत से दो बार शादी की थी। दूसरी शादी सिंधी रीति-रिवाज से हुई थी और दोनों वे साथ में 3 फेरे लिए थे।

79

दूसरी शादी के साथ-साथ ईशा की गोदभराई की रस्में भी इस्कॉन मंदिर में की गई। फंक्शन में मौजूद सभी फैमिली मेंबर्स ने ईशा और भरत को तेल-कुमकुम लगाकर आने वाले बच्चे के लिए शुभकामनाएं दी थी।

89

ईशा ने पिता धर्मेंद्र के विरोध करने के बाद भी फिल्मों में कदम रखा था। उन्होंने 2002 में फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से डेब्यू किया था। 

99

हालांकि, ईशा ने कुछ ही फिल्मों में काम किया। उनका एक्टिंग करियर खास नहीं रहा और उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली।

Recommended Stories