सुष्मिता बताती हैं कि ये रिश्ता उन्होंने जानबूझकर नहीं चुना बल्कि नसीब की बात है। सुष्मिता रोहमन से ऑनलाइन मिली थीं। सुष्मिता की उम्र 44 साल है और रोहमन 29 के हैं। हालांकि, इस एज गैप से दोनों के रिश्ते पर कोई फर्क नहीं पड़ता, दोनों इस रिश्ते में बहुत खुश हैं।