मुंबई. सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की भाभी चारू असोपा (Charu Asopa) इन दिनों प्रेग्नेंट है। वे अपना प्रेग्नेंसी पीरियड जमकर एन्जॉय कर रही है। हाल ही में चारू की गोद भराई का आयोजन उनके नए घर में फैमिली मेंबर की मौजूदगी में किया गया। उन्होंने गोद भराई की कई सारी फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। सभी फोटोज में वे बेहद खुबसूरत नजर आ रही है। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- हमारे नए घर की बालकनी से गोदभराई की फोटोज। सामने आई फोटो में सुष्मिता भाभी चारू की गोद भराई की रस्म अदा करते नजर आ रही है। वे भाई राजीव सेन और भाभी चारू की आरती उतारती और उन्हें आशीर्वाद देते नजर आ रही है। वहीं, सुष्मिता भाभी को दुलार करती भी दिखी। नीचे देखें चारी असोपा की गोद भराई की फोटोज...