सुष्मिता सेन की भाभी को सास के जन्मदिन पर मिला गोद भराई का तोहफा, सेलिब्रेशन से गायब रही ननद

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की भाभी चारू असोपा (Charu Asopa) इन दिनों प्रेग्नेंट है। वे अपना प्रेग्नेंसी पीरियड जमकर एन्जॉय कर रही है। हाल ही में चारू ने बेहद खास अंदाज में अपनी सासू मां शुभ्रा सेन (Shubhra Sen) का 70वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इसी दौरान चारू को भी सास की तरफ से सरप्राइज बेबी शॉवर तोहफे में मिला। इस सेलिब्रेशन में बेबी थीम पर बने केक ने लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा खींचा। बता दें कि चारू और उनके पति राजीव सेन ने मिलकर मां के बर्थडे को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने सेलिब्रेशन से जुड़े सारे इंतजाम खुद ही किए। हालांकि, बर्थसे सेलिब्रेशन में सुष्मिता सेन कहीं भी नजर नहीं आई। नीचे देखे चारू असोपा की सास के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज और उनसे जुड़ी कुछ खास बातें...

Asianet News Hindi | Published : Aug 9, 2021 5:20 PM
17
सुष्मिता सेन की भाभी को सास के जन्मदिन पर मिला गोद भराई का तोहफा, सेलिब्रेशन से गायब रही ननद

इस दौरान चारू के गोद भराई के केक ने सभी का ध्यान खींचा। केक न्यू बेबी थीम पर बना था। इस पर बेबी और कई तरह की चॉकलेट्स नजर आ रही हैं। इसका एक वीडियो चारू ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर किया है। वीडियो में चारू को राजीव के साथ पोज देते देखा जा सकता है। इतना ही नहीं इस दौरान पति ने उन्हें गले लगाते हुए बेबी बंप पर हाथ भी फेरा।

27

चारू ने अपने यूट्यूब चैनल पर सेलिब्रेशन से जुड़ा वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सभी खूब मस्ती करते देखे जा सकते हैं। इसी दौरान चारू को सरप्राइज बेबी शॉवर भी मिला। वीडियो में गुब्बारों की खूबसूरत सजावट देखी जा सकती हैं, जिन पर इट्स ए गर्ल एंड इट्स ए ब्वॉय लिखा हुआ है। 

37

चारू के सास को बर्थडे विश करते हुए फोटो शेयर कर लिखा- आपके स्पेशल डे पर मम्मा, मैं अपने रिश्ते को बताने के लिए सही शब्द खोजने की कोशिश कर रही थी कि मैं आपके बारे में कैसा महसूस करती हूं। मैं आपके साथ बहुत अमेजिंग फील करती हूं। #Happy70thbirthday हैप्पी बर्थडे मम्मा, आई लव यू।

47

बता दें कि चारू टीवी एक्ट्रेस है और उन्होंने 16 जून 2019 को सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन संग गोवा में शादी की थी। राजीव और चारू, दोनों अलग-अलग समुदायों से आते हैं। इसलिए, इन दोनों की शादी में दोनों समुदायों के रीति-रिवाजों का पालन किया गया। राजस्थानी और बंगाली रीति रिवाजों के हिसाब से कपल ने शादी के रस्में निभाई थी।

57

हालांकि, शादी के एक साल के अंदर ही चारू और राजीव के बीच तनाव की खबरें आने लगी थीं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली चारू ने बताया था कि उन्होंने अपना सरनेम भी हटा दिया था। ये खबर तब आई थी जब राजीव पत्नी को अकेले मुंबई छोड़कर दिल्ली चले गए थे।

67

हालांकि, बाद में दोनों के बीच रिश्ता ठीक हो गया है। इसके बाद दोनों ने साथ में इंस्टाग्राम पर फोटो भी शेयर की थी। चारू ने इंस्टा स्टोरी पर खुद को एक समझदार, सुंदर और परफेक्ट पत्नी बताया था। चारू ने लिखा था- वो एक बेहतरीन पर्सनैलिटी हैं, जो स्मार्ट है, दयालु है, सुंदर है और हॉट भी है। इसके आगे बेटर हाफ लिखा था।

77

वहीं, चारू ने इसी साल मई इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर कर फैंस को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था। इन फोटोज में वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं। चारू इन दिनों अपना खास ध्यान रख रही है और सोशल मीडिया पर भी काफी रहती है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos