2019 में तापसी पन्नू गेम ओवर, मिशन मंगल, बदला, सांड की आंख जैसी फिल्मों में नजर आई। उनकी बदला ठीकठाक रही। 2020 में वे थप्पड़ में दिखी। 2021 से 2022 तक वे हसीन दिलरुबा, रश्मि रॉकेट, लूप लपेटा, शाबाश मिठू जैसी फिल्मों में नजर, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई।