क्यों टूटी अर्पिता मुखर्जी की पहली शादी, कैसे हुई 69 साल के पार्थ से पहली मुलाकात..कितनी है प्रॉपर्टी

Published : Jul 31, 2022, 03:06 PM ISTUpdated : Aug 05, 2022, 05:23 PM IST

Arpita Mukherjee: पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में जिस नाम की सबसे ज्यादा चर्चा है, वो है अर्पिता मुखर्जी। अर्पिता मुखर्जी भले ही इस घोटाले की मुख्य आरोपी न हो, लेकिन मीडिया में हर तरफ बस यही नाम गूंज रहा है। दरअसल, अर्पिता इस घोटाले के मुख्य आरोपी और तृणमूल सरकार में मंत्री रहे पार्थ चटर्जी की करीबी है। कोलाकाता के सब-अर्बन इलाके बेलघोरिया में एक मिडिल क्लास फैमिली में पैदा हुई 34 साल की अर्पिता मुखर्जी आखिर कैसे बन गई कैश क्वीन। क्यों टूटी उसकी पहली शादी और कैसे हुई थी पार्थ चटर्जी से पहली मुलाकात। आइए जानते हैं। 

PREV
18
क्यों टूटी अर्पिता मुखर्जी की पहली शादी, कैसे हुई 69 साल के पार्थ से पहली मुलाकात..कितनी है प्रॉपर्टी

बता दें कि अर्पिता की शादी बंगाल के झारग्राम जिले में एक बिजनेसमैन से हुई थी। हालांकि, ससुराल जाने के कुछ महीनों बाद ही अर्पिता अपने पति को छोड़कर कोलकाता लौट आई। बचपन से ही बड़े-बड़े ख्वाब देखने वाली अर्पिता ने इसके बाद एक बार फिर मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में काम तलाशना शुरू कर दिया। 
 

28

अर्पिता की मां मिनाती मुखर्जी अब भी बेलघरिया में अपने पैतृक घर में रहती हैं। अर्पिता के पिता केंद्र सरकार में नौकरी करते थे। हालांकि, अचानक उनका निधन हो गया। इसके बाद ये नौकरी अर्पिता को ऑफर हुई थी, लेकिन अर्पिता ने इसे करने से इनकार कर दिया। 

38

अर्पिता मुखर्जी ने महज 16 साल की उम्र से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। ऐसे में उसे छोटे-मोटे रोल मिलने लगे थे। अर्पिता ने 'कुछ मीठा हो जाए' और 'राजू आवारा' जैसी फिल्मों में साइड रोल किए। इसके बाद 2008 में अर्पिता को बांग्ला फिल्म 'पार्टनर' में काम करने का मौका मिला। 
 

48

इसके बाद प्रोड्यूसर-डायरेक्टर अनूप सेनगुप्ता ने फिल्म मामा भगने (2010) में अर्पिता को मौका दिया। हालांकि, इस मूवी में उन्हें हीरोइन की दोस्त का रोल मिला। इस मूवी में अर्पिता मुखर्जी के साथ बांग्ला के जाने-माने एक्टर प्रोसेनजीत चटर्जी भी थे।

58

धीरे-धीरे अर्पिता को लोग जानने लगे और उन्हें फिल्मों में काम मिलता रहा। हालांकि, उन्हें ज्यादातर फिल्मों में साइड रोल ही मिले। अर्पिता ने 2008 से 2014 तक बांग्ला और उड़िया फिल्मों में काम किया और इसके बाद उन्हें काम मिलना ही बंद हो गया।

68

अर्पिता मुखर्जी शुरुआती दिनों में एक लोकल क्लब में मॉडलिंग किया करती थीं। जिस क्लब में वो मॉडल थीं, उसके पास ही पार्थ चटर्जी का घर था। बस, यहीं से अर्पिता और पार्थ की जान-पहचान हुई। हालांकि, ये जान-पहचान धीरे-धीरे खुलकर नजर आने लगी और दोनों कई मौकों पर साथ दिखने लगे। 
 

78

ईडी के छापे में मिले डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, पार्थ और अर्पिता ने 21 जनवरी, 2012 को एक फ्लैट खरीदा जो दोनों के नाम ज्वांइट प्रॉपर्टी है। पार्थ के साथ अर्पिता की नजदीकियों ने उसे धन-दौलत-शोहरत सबकुछ दिया, जिसे वो तलाश रही थी। कहा जाता है कि पार्थ अपनी ज्यादातर प्रॉपर्टी अर्पिता के नाम से ही खरीदने लगे थे। 

88

अर्पिता के नाम बेलघरिया में एक पुश्तैनी घर के अलावा 4 फ्लैट हैं। इसके अलावा टॉलीगंज डायमंड सिटी में फ्लैट है। चिनार पार्क के रॉयल रेजीडेंसी में  एक फ्लैट है। शांति निकेतन में एक गेस्ट हाउस है। साउथ 24 परगना के महूरदहा में प्रॉपर्टी है। इसके अलावा कस्बा और राजडांगा में भी 4 मंजिला प्रॉपर्टी है, जिसमें बैंक्वट हॉल और स्टूडियो है। 

ये भी देखें : 

Arpita Mukherjee: पहले नौकरी छोड़ी फिर पति, अमीर बनने की चाहत ने अर्पिता को नहीं छोड़ा कहीं का

क्या है शिक्षक भर्ती घोटाला, आखिर कैसे ED की रडार पर आए पार्थ और अर्पिता मुखर्जी, जानें सबकुछ

अर्पिता के घर से मिले 2 सेक्स टॉय, पार्थ के मजे लेते हुए एक्ट्रेस बोली- उम्र नो बार, कास्ट नो बार, Sex बार बार

 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories