इसके बाद उन्होंने टैलेंट शो 'गेट गॉर्जियस' के लिए ऑडिशन दिया। वो सेलेक्ट हो गईं और मॉडलिंग की ओर करियर को आगे बढ़ाया। तापसी ने कोका कोला, मोटोरोला, पैंटालून, पीवीआर सिनेमाज, डाबर, एयरटेल, टाटा डोकोमो सहित अन्य कंपनियों के विज्ञापन किए। 2010 में उन्होंने तेलुगू फिल्म से डेब्यू किया। तापसी ने साल 2013 में फिल्म 'चश्मेबद्दूर' से बॉलीवुड में कदम रखा।