जब रिलेशनशिप को लेकर तापसी पन्नू ने किया था ये बड़ा खुलासा, बताया किसे कर रही हैं डेट

Published : Aug 01, 2020, 08:43 AM IST

मुंबई. तापसी पन्नू आज अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म 1 अगस्त, 1987 को दिल्ली में हुआ था। वो एक सिख परिवार से ताल्लुक रखती हैं। तापसी के पिता दिलमोहन सिंह एक बिजनेसमैन हैं, जबकि मां निर्मलजीत पन्नू एक हाउसवाइफ हैं। एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपनी रिलेशनशिप को लेकर खुलासा किया था और इसमें उन्होंने अपने अफेयर के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि वो किसे डेट कर रही हैं। 

PREV
16
जब रिलेशनशिप को लेकर तापसी पन्नू ने किया था ये बड़ा खुलासा, बताया किसे कर रही हैं डेट

तापसी ने यह कंफर्म किया था कि वो बेडमिंटन प्लेयर मेथियस बो को डेट कर रही हैं। इस इंटरव्यू में तापसी ने कहा था कि वो इसे किसी से छिपाना नहीं चाहती थीं। उन्हें यह स्वीकार करने में गर्व है कि वो किसी को डेट कर रही हैं। 

26

तापसी ने आगे कहा था कि वो इस बारे में केवल खबरों में आने के लिए बात नहीं कर रही हैं, क्योंकि इसे उनकी विश्वसनीयता और उन्होंने इतने साल कड़ी मेहनत करके जो हासिल किया है, उसे अलग तरह से लिया जाएगा।

36

वहीं, तापसी के करियर के बारे में बात की जाए तो उन्होंने महज 8 साल की उम्र में कथक और भरतनाट्यम सीखना शुरू कर दिया था। उन्होंने करीब 8 साल तक डांस ट्रेनिंग ली थी। वो एक अच्छी स्काश प्लेयर भी हैं। 

46

तापसी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के माता जय कौर पब्लिक स्कूल से की। इसके बाद उन्होंने गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।

56

इसके बाद उन्होंने टैलेंट शो 'गेट गॉर्जियस' के लिए ऑडिशन दिया। वो सेलेक्ट हो गईं और मॉडलिंग की ओर करियर को आगे बढ़ाया। तापसी ने कोका कोला, मोटोरोला, पैंटालून, पीवीआर सिनेमाज, डाबर, एयरटेल, टाटा डोकोमो सहित अन्य कंपनियों के विज्ञापन किए। 2010 में उन्होंने तेलुगू फिल्म से डेब्यू किया। तापसी ने साल 2013 में फिल्म 'चश्मेबद्दूर' से बॉलीवुड में कदम रखा।
 

66

इन फिल्मों के बाद तापसी ने 'पिंक', 'थप्पड़', 'बदला' और 'सांड की आंख' जैसी हिट फिल्में दी। पिछले दिनों वो कंगना के साथ विवादों के चलते भी चर्चा में रही थीं। दोनों ने नेपोटिज्म को लेकर जमकर सोशल वॉर हुई थी। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories