रियल लाइफ में 2 बच्चों के पिता है 'तारक मेहता..' के जेठालाल, बेटी की हो गई शादी, ऐसी दिखती है पत्नी

Published : May 26, 2022, 06:15 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी जानेमाने शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka ooltah Chashmah) के सबसे मशहूर किरदारों में से एक जेठालाल (Jetha Lal) यानी दिलीप जोशी (Dilip Joshi) 54 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 26 मई, 1968 को पोरबंदर जिले के गोसा में हुआ था। आपको बता दें कि दिलीप ने टीवी शोज में कान करने का साथ ही कई बॉलीवुड फिल्मों में अपने हुनर का जादू दिखाया है। वैसे, तो जेठालाल अपनी अदाकारी की वजह से घर-घर में फेमस है। उनके बारे में तो ज्यादातर फैन्स जानते ही है, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में कम ही लोग जानते है। नीचे पढ़े आखिर कौन -कौन है जेठालाल की रियल लाइफ में...

PREV
17
रियल लाइफ में 2 बच्चों के पिता है 'तारक मेहता..' के जेठालाल, बेटी की हो गई शादी, ऐसी दिखती है पत्नी

आपको बता दें कि दिलीप जोशी रियल लाइफ में दो बच्चों के पिता है। उनका एक बेटा  ऋत्विक जोशी और बेटी नियति जोशी है। बता दें कि बेटी नियति शादी के बंधन में बंध चुकी है। पिछले साल ही उसकी शादी हुई है। 

27

वहीं बात दिलीप जोशी की पत्नी जयमाला की करें तो वे लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती है। वे पार्टीज और इवेंट्स में भी कम ही नजर आती है। बता दें कि कपल की शादी को 21 साल हो गए है। 

37

आपको बता दें कि दिलीप जोशी अपनी शूटिंग में कितने ही बिजी क्यों न हो लेकिन वे फ्री होते ही फैमिली के साथ वक्त बिताना पसंद करते है। परिवारवालों के साथ वक्त मिलते ही हॉलिडे पर भी जाते हैं। 

47

आपको जानकर हैरानी होगी कि दिलीप जोशी को बचपन से एक्टिंग करने का शौक था। वे महज 12 साल की उम्र से ही एक्टिंग कर रहे है। उन्होंने करियर के शुरुआती दौर में कई नाटकों में भी काम किया था। 

57

एक इंटरव्यू के दौरान दिलीप जोशी में अपने संघर्ष के दिनों को याद किया था। उन्होंने बताया था कि वे बैक स्टेज आर्टिस्ट के तौर पर काम करते थे। शुरुआती दौर में नाटकों में काम करने के बदले 50 रुपए मिला करते थे। 

67

दिलीप जोशी ने सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया से फिल्मों में कदम रखा था। इसके बाद वे हम आपके है कौन, हमराज, दिल है तुम्हारा, फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी जैसी कई फिल्मों में काम किया है। 

77

फिल्मों के अलावा उन्होंने कई टीवी सीरियलों में भी काम किया है। उन्होंने हम सब बराती, मालिनी अय्यर, एफआईआर, ये दुनिया है रंगीन, कभी ये कभी वो, कोरा कागज, दो और दो पांच, क्या बात है जैसे सीरियलों में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया है।

 

ये भी पढ़ें
बवाल मचा रहा रुबीना दिलाइक का सेक्सी फोटोशूट, किन्नर बहू का किलर लुक उड़ा रहा सबके होश, PHOTOS

कसी हुई ड्रेस में हिना खान ने दिखाया अपना टोन फिगर, फिर सेक्सी और बोल्ड लुक में आई नजर, PHOTOS

सेक्सुएलिटी पर बवाल से लेकर काजोल संग मनमुटाव तक, जब ऐसी-ऐसी कॉन्ट्रोवर्सीज में फंसे करन जौहर

आंख मारकर दीपिका पादुकोण ने उड़ा डाले सबके होश, काली बैकलेस ड्रेस में दिखाया किलर लुक, PHOTOS

अब तक के सबसे बोल्ड लुक में अजय देवगन की बेटी, डीप नेक ड्रेस में न्यासा को देख अटकी नजरें, PHOTOS

Recommended Stories