कभी 30 साल बड़े एक्टर के साथ किया रोमांस तो कभी 10 साल छोटे हीरो की मां बनीं तब्बू

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू 48 साल की हो चुकी हैं। 4 नवंबर 1971 को हैदराबाद में जन्मीं तब्बू का असली नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है। तब्बू ने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म 'हम नौजवां' से की थी। हालांकि बतौर लीड एक्ट्रेस उन्हें पहचान अजय देवगन के साथ आई फिल्म 'विजयपथ' से मिली। 80 और 90 के दशक की एक्ट्रेस फराह नाज तब्बू की बड़ी बहन हैं। कुछ साल पहले तब्बू ने खुलासा करते हुए कहा था कि वो अजय देवगन की वजह से आज भी सिंगल हैं। बता दें कि अजय देवगन और तब्बू कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। वैसे, तब्बू अपने करियर में कभी 30 साल बड़े एक्टर के साथ रोमांस कर चुकी हैं, तो कभी वो खुद से महज 10 साल छोटे एक्टर की मां का रोल भी निभा चुकी हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 3, 2019 8:13 PM
17
कभी 30 साल बड़े एक्टर के साथ किया रोमांस तो कभी 10 साल छोटे हीरो की मां बनीं तब्बू
सिंगल स्टेटस पर और क्या बोलीं तब्बू : एक इंटरव्यू में तब्बू ने कहा था, 'अजय और मैं एक-दूसरे को 25 साल से जानते हैं। वे मेरे कजिन समीर आर्या के पड़ोसी हैं और मेरे काफी अच्छे दोस्त भी हैं। अजय मेरी जिदंगी में तबसे हैं, जबसे मैंने करियर में बढ़ना शुरू किया और उन्होंने ही हमारे रिश्ते की नींव रखी थी।
27
मेरी निगरानी करते थे अजय देवगन : तब्बू के मुताबिक, उन दिनों समीर और अजय मेरी निगरानी करते थे और मुझे हर जगह फॉलो किया करते थे। यहां तक कि जब भी कोई लड़का मुझसे बात करने आता तो दोनों उसको पीटने की धमकी तक दे देते थे। दोनों काफी बदमाश थे और अगर आज मैं सिगंल हूं तो वो सिर्फ अजय की वजह से ही हूं'।
37
14 की उम्र में तब्बू ने निभाया रेप विक्टिम का किरदार : फिल्मी बैकग्राउंड होने की वजह से तब्बू बचपन से ही फिल्मों में काम करना चाहती थी। उन्होंने 14 साल की उम्र में देव आनंद की फिल्म 'हम नौजवां' में काम किया था। तब्बू को लॉन्च करने का क्रेडिट देव आनंद को जाता है। उन्होंने इस फिल्म में अपनी बेटी के रूप में तब्बू को लॉन्च किया था। इस फिल्म में 14 साल की छोटी-सी उम्र में तब्बू ने एक रेप विक्टम का किरदार निभाया था।
47
अमिताभ के साथ किया रोमांस : तब्बू वेटरन एक्ट्रेस शबाना आजमी और बाबा आजमी की भतीजी हैं। 2007 में अमिताभ बच्चन के साथ तब्बू की फिल्म 'चीनी कम' आई थी। इस फिल्म में तब्बू ने एक 34 साल की महिला का किरदार निभाया, जिसे 64 साल के बुजुर्ग (अमिताभ बच्चन) से प्यार हो जाता है। इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तारीफें मिलीं।
57
खुद से 10 साल छोटे शाहिद की मां बनीं : 2014 में आई फिल्म 'हैदर' में तब्बू ने अपने से 10 साल छोटे एक्टर शाहिद कपूर की मां का किरदार निभाया। तब्बू को शाहिद की मां के किरदार में देखकर काफी लोगों ने हैरानी जताई। ये फिल्म शेक्सपियर के मशहूर नॉवेल 'हैमलेट' पर बनी थी, जिसमें तब्बू के रोल को खूब वाहवाही मिली।
67
नागार्जुन से रहा अफेयर लेकिन नहीं हो पाई शादी : डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला को डेट कर चुकीं तब्बू का नाम साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन से जुड़ चुका है। इनके अफेयर ने काफी सुर्खियां भी बटोरीं, लेकिन दोनों कभी एक नहीं हो पाए। नागार्जुन पहले से ही शादीशुदा थे और वो अपनी पत्नी को तलाक नहीं देना चाहते थे। अपने रिश्ते का कोई भविष्य ना देखते हुए बाद में तब्बू, नागार्जुन से अलग हो गईं।
77
इन फिल्मों में काम कर चुकीं तब्बू : तब्बू ने 'विजयपथ' (1994), 'माचिस' (1996), 'विरासत' (1997), 'हु तू तू' (1999), 'अस्तित्व' (2000), 'चांदनी बार' (2001), 'मकबूल' (2003), 'चीनी कम' (2007) 'द नेमसेक' (2007), 'हैदर' (2014) और 'दृश्यम' (2015) जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकीं तब्बू बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनके नाम रिकॉर्ड अवॉर्ड्स हैं। उन्हें फिल्मफेयर में अब तक चार बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) अवॉर्ड मिल चुके हैं। इसके अलावा उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू और बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में 2 नेशनल अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos