न सलमान खान और न ही उनकी ऑनस्क्रीन बहन को मिल पाया जीवन साथी, इस उम्र में भी कुंवारे हैं ये सेलेब्स

Published : Nov 04, 2020, 05:41 PM ISTUpdated : Nov 09, 2020, 10:01 AM IST

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू (tabu) 49 साल की हो चुकी हैं। उनका जन्म 4 नवंबर 1971 को हैदराबाद में हुआ था। तब्बू का असली नाम तबस्सुम हाश्मी है। 80 और 90 के दशक की एक्ट्रेस फराह नाज उनकी बड़ी बहन हैं। वो वेटरन एक्ट्रेस शबाना आजमी और बाबा आजमी की भतीजी हैं। फिल्मी बैकग्राउंड होने की वजह से तब्बू बचपन से ही फिल्मों में काम करना चाहती थी। उन्होंने 14 साल की उम्र में देव आनंद की फिल्म हम नौजवान में काम किया था। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली तब्बू की अभी तक शादी नहीं कर पाई और इसका जिम्मेदार वे अपने दोस्त अजय देवगन को मानती है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे अजय की वजह से कुंवारी है। उन्होंने उनकी शादी नहीं होने दी। वैसे, आपको बता दें कि बॉलीवुड में सिर्फ तब्बू ही ऐसी स्टार नहीं बल्कि और भी कई सेलेब्स है जिन्हें आज भी अपने लाइफ पार्टनर का इंतजार है। ये बात और है कि इनमें से कई तो 40 और 50 पार की उम्र के हैं।

PREV
19
न सलमान खान और न ही उनकी ऑनस्क्रीन बहन को मिल पाया जीवन साथी, इस उम्र में भी कुंवारे हैं ये सेलेब्स

54 साल के सलमान खान का अफेयर तो कइयों के साथ रहा लेकिन रियल लाइफ जोड़ी किसी के साथ नहीं बन पाई। आज भी वे अपने लाइफ पार्टनर का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, 1990 में फिल्म बागी से बॉलीवुड में एंट्री करने वालीं नगमा ने अभी तक शादी नहीं की है। उनकी उम्र 45 साल है और वह बॉलीवुड के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़, बंगाली, भोजपुरी और पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

29

मिस यूनीवर्स सुष्मिता सेन की खूबसूरती का हर कोई दिवाना है। लेकिन सुष्मिता ने भी अभी तक शादी नहीं की है। उन्हें कई हिट फिल्मों में देखा गया है जिनमें बीवी नंबर वन, मैं हू ना, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता जैसी फिल्मे शामिल हैं। बता दें कि 44 साल की सुष्मिता का नाम पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम के साथ भी जुड़ा था।

39

एक्टर विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना ने भी अभी तक अपना घर नहीं बसाया है। उनकी उम्र 45 साल है। अक्षय आज फिल्मों में निगेटिव और सपोर्टिंग रोल में ही नजर आते हैं।

49

फिल्म कहो ना प्यार है और गदर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाली अमीषा पटेल भी अभी तक कुंवारी हैं और आए दिन अपने फोटोज को लेकर ट्रोल होती रहती हैं। 44 साल की अमीषा अब फिल्मों में कम ही नजर आती है।
 

59

टीवी की ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस एकता कपूर 45 साल की हो गई है लेकिन उन्हें भी अभी तक कोई पार्टनर नहीं मिला है। ये बात और है कि वे सरोगेसी एक बेटे का मां बनी है।

69

अजय देवगन की साली तनीषा मुखर्जी 42 साल की है और वे भी अभी तक कुंवारी है। फिल्मों से दूर तनीषा को भी लाइफ पार्टनर का इंतजार है। 

79

रानी मुखर्जी का देवर और यश चोपड़ा के छोटे बेटे उदय चोपड़ा ने भी अभी तक किसी लड़की को अपना जीवन साथी नहीं बनाया है। 47 साल के उदय फिलहाल गुमनाम जिंदगी जी रहे हैं।

89

48 साल के फिल्ममेकर करन जौहर भी अभी सिंगल ही हैं। लेकिन उन्हें एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना पसंद थी और उन्होंने ट्विंकल को ऑफर भी किया था। लेकिन ट्विंकल ने प्रोपोजल ठुकरा दिया था। 

99

जावेद अख्तर की बेटी और फरहान अख्तर की बहन जोया अख्तर के भी हाथ अभी तक पीले नहीं हुए हैं। बता दें कि 48 साल की है। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories