32 साल पहले इस एक्ट्रेस ने सरेआम की थी अनन्या के पापा की पिटाई, 15 साल से नहीं दिखी फिल्मों में

मुंबई। 80 और 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस फराह नाज (Farah Naaz) अब गुमनाम हैं। फराह आखिरी बार 15 साल पहले 2005 में आई फिल्म 'शिखर' में नजर आई थीं। 9 दिसंबर, 1968 को हैदराबाद में जन्मीं फराह खान अपनी फिल्मी लाइफ से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहीं। उन्हें शॉर्ट टेम्पर्ड और अग्रेसिव नेचर वाली एक्ट्रेस माना जाता था। यही वजह थी कि उन्होंने एक बार फिल्म के सेट पर एक्टर चंकी पांडे की पिटाई कर दी थी। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 2, 2021 2:28 PM IST
19
32 साल पहले इस एक्ट्रेस ने सरेआम की थी अनन्या के पापा की पिटाई, 15 साल से नहीं दिखी फिल्मों में

ये वाकया 32 साल पहले का है। फिल्म 'कसम वर्दी की' (1989) के सेट उन्होंने एक्टर चंकी पांडे की पिटाई कर दी थी। इस घटना की बॉलीवुड में खूब चर्चा हुई थी। पिटाई करने की वजह पर फराह का कहना था कि चंकी हमेशा 'आई एम द मैन' कहकर भद्दे इशारे करता था। इसलिए उन्होंने एक दिन चंकी को वुमन पावर का अहसास करवाया था। कहा जाता है कि इस घटना के बाद फराह और चंकी पांडे में मनमुटाव बढ़ गया था। 

29

इस घटना के कुछ टाइम बाद फराह ने एक मैगजीन को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में जब फराह से चंकी वाले को लेकर पूछा गया तो उन्होंने भड़कते हुए चंकी को जान से मारने की धमकी तक दे डाली थी। उनके इस इंटरव्यू ने फिल्म इंडस्ट्री में काफी कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट की थी। 

39

फराह के बारे में तो ये भी कहा जाता है कि एक बॉलीवुड पार्टी में इन्होंने एक फिल्म प्रोड्यूसर को थप्पड़ जड़ दिया था। ये किस्सा जेपी दत्ता की पार्टी का है। उस पार्टी में फिल्ममेकर फारुख नाडियाडवाला ने फराह खान को बीयर ऑफर की थी। ऐसा करने पर फराह भड़क गईं और उन्होंने फारुख नाडियाडवाला को तमाचा मार दिया था। 

49

कहा जाता है कि फराह जल्दी गुस्सा हो जाती थीं। वो कब किसे गाली दे दें और कब किसे पीट दें ये कहना मुश्किल था। यही वजह है कि एक बार ऋषि कपूर ने ट्वीट करते हुए कहा था कि अगर फराह ने अपने गुस्से पर काबू रखा होता तो बॉलीवुड में उनकी जगह काफी बड़ी होती।

59

हैदराबाद में जन्मीं फराह खान ने यश चोपड़ा की फिल्म ‘फासले’ (1985) से करियर शुरू किया था। 2005 में वे आखिरी बार अजय देवगन स्टारर ‘शिखर’ में नजर आईं। फराह ने पहली शादी बिग बॉस के विनर रहे विंदू दारा सिंह और दूसरी शादी सुमीत सहगल से की। 

69

फराह खान का करियर जब अच्छा चल रहा था तभी उन्होंने 1996 में दारा सिंह के बेटे विंदू से शादी की। हालांकि यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और 6 साल बाद 2002 में इनका तलाक हो गया। दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम फतेह है।

79

इसके बाद फराह ने 2003 में एक्टर सुमीत सहगल से शादी की। सुमीत सहगल की पहली शादी सायरा बानो की भतीजी शाहीन से हुई थी। शाहीन से सुमीत की एक बेटी है, जिसका नाम सायशा सहगल है। बता दें कि फराह फिलहाल पति सुमीत सहगल के साथ मुंबई में रहती हैं। 

89

रिश्ते में शबाना आजमी, फराह की मौसी लगती हैं। वहीं, तब्बू उनकी छोटी बहन हैं। फराह के घर का माहौल पढ़ाई-लिखाई वाला रहा है। उनकी मां स्कूल टीचर थीं, जबकि दादा प्रोफेसर और दादी लेक्चरर थीं। 

99

फराह ने लव 86, मरते दम तक, ईमानदार, दिलजला, यतीम, मोहब्बत के दुश्मन, घर घर की कहानी, हलाल की कमाई, मजबूर, काला बाजार, रखवाला, खतरनाक, वीरू दादा, जवानी जिंदाबाद, बाप नंबरी बेटा दस नंबरी, बेगुनाह, मुकाबला, इज्जत की रोटी, फौजी, ताकत, लहू के दो रंग, अचानक, हलचल और शिखर जैसी फिल्मों में काम किया है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos