इन फिल्मों में काम कर चुकीं तब्बू : तब्बू ने 'विजयपथ' (1994), 'माचिस' (1996), 'विरासत' (1997), 'हु तू तू' (1999), 'अस्तित्व' (2000), 'चांदनी बार' (2001), 'मकबूल' (2003), 'चीनी कम' (2007) 'द नेमसेक' (2007), 'हैदर' (2014) और 'दृश्यम' (2015) जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकीं तब्बू बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनके नाम रिकॉर्ड अवॉर्ड्स हैं। उन्हें फिल्मफेयर में अब तक चार बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) अवॉर्ड मिल चुके हैं। इसके अलावा उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू और बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में 2 नेशनल अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं।