बेटे के बर्थडे पर पति संग रोमांटिक दिखी करीना, बेटी का हाथ थाम नाती का जन्मदिन मनाने पहुंचे नाना

मुंबई. करीना कपूर (kareena kapoor) और सैफ अली खान (saif ali khan) का बेटा तैमूर अली खान (taimur ali khan) 4 साल का हो गया है। करीना-सैफ ने बेटे की खुशी की खातिर अपने घर पर एक छोटी सी पार्टी ऑर्गेनाइज की। पार्टी में सिर्फ घरवाले ही मौजूद थे। मम्मी करीना ने बेटे के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए स्पेशल डिजाइन का केक तैयार करवाया था, जिसका सोशल मीडिया पर भी खूब मजाक उठा और लोगों ने भद्दे कमेंट्स किए। तैमूर की बर्थडे पार्टी में करीना बेहद खुश नजर आई। करीना ने इस दौरान पीले रंग का सलवार सूट कैरी कर रखा था। उन्होंने अपने बालों को टाइट बांधा था और बिना मेकअप नजर आई। पति सैफ के साथ रोमांटिक दिखी करीना के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा था।

Asianet News Hindi | Published : Dec 21, 2020 7:07 AM IST / Updated: Dec 23 2020, 10:16 AM IST
19
बेटे के बर्थडे पर पति संग रोमांटिक दिखी करीना, बेटी का हाथ थाम नाती का जन्मदिन मनाने पहुंचे नाना

तैमूर की बर्थडे पार्टी में शामिल नाना रणधीर कपूर भी लकड़ी का सहारा लेकर पहुंचे। उनके साथ बेटी करिश्मा कपूर भी साथ थी। इनके अलावा बबिता कपूर, सोहा अली खान, कुणाल खेमू, इनाया नौमी भी स्पॉट हुए। 

29

मम्मी करीना ने बेटे तैमूर का हाथ थामकर केक कटवाया। इस मौके पर पापा सैफ बेहद खुश नजर आए।

39

बेटे तैमूर के बर्थडे पर करीना ने स्पेशल डिजाइन का केक तैयार करवाया था और घर पर डेकोरेशन भी किया था।

49

अपने बर्थडे पर तैमूर भी केक काटने के लिए बेहद एक्साइटेड नजर आए।

59

पति सैफ अली खान के साथ प्रेग्नेंट करीना कपूर बेहद खुश नजर आई। करीना के चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो साफ नजर आ रहा था।

69

तैमूर की बर्थडे पार्टी में करीना और सैफ की पूरी फैमिली मौजूद थी।

79

पार्टी में शामिल मौसी करिश्मा कपूर, नानी बबिता और नाना रणधीर कपूर भी पहुंचे थे।

89

मम्मी सोहा अली खान और पापा कुणाल खेमू के साथ बड़े भैया के बर्थडे पार्टी में पहुंची इनाया नौमी।

99

करिश्मा कपूर और बबिता भी तैमूर को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos