सेक्सी और बोल्ड लुक भी नहीं आया काम, जानें अब क्या कर रही अपनी दिलकश अदाएं दिखाने वाली ये 8 हीरोइन

एंटरटेनमेंट डेस्क. कुछ घंटे पहले मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने अपने इंस्टाग्राम पर बिकिनी फोटोज शेयर की, जो जमकर वायरल हो रही है। इस फोटोज पर फैन्स जमकर कमेंट्स भी कर रहे है। आपको बता दें कि एक वक्त था जब मल्लिका अपनी बोल्ड और सेक्सी अदाओं से सिल्वर स्क्रीन पर जलवा दिखाया करती थी। हालांकि, बोल्डनेस का तड़का वे ज्यादा दिनों तक नहीं लगा पाई और अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गई। मल्लिका ही नहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी और भी कई एक्ट्रेसेस है, जिन्होंने एक्टिंग की बजाए बोल्ड और सेक्सी अदाओं से अपनी पहचान बनाने की कोशिश की, हालांकि, वे कामयाब नहीं हो पाई और आखिरकार उन्हें एक्टिंग की दुनिया को ही अलविदा कहना पड़ा। नीचे पढ़ें उन हीरोइनों के बारे में जिनका बोल्ड और सेक्सी लुक भी काम नहीं आया और आखिर वे अब कहां और क्या कर रही है...

Asianet News Hindi | Published : Jun 6, 2022 8:02 AM IST
19
सेक्सी और बोल्ड लुक भी नहीं आया काम, जानें अब क्या कर रही अपनी दिलकश अदाएं दिखाने वाली ये 8 हीरोइन

आपको बता दें कि तनुश्री दत्ता से लेकर उदिता गोस्वामी, कोइना मित्रा, नेहा धूपिया, सेलिना जेटली सहित कई हीरोइनें है, जिन्होंने खुद को स्क्रीन पर जमकर एक्सपोज किया, लेकिन वे अपनी कातिलाना अदाओं के सहारे लंबी पारी नहीं खेल पाई। 

29

तनुश्री दत्ता ने फैमिना मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद 2005 में फिल्म आशिक बनाया आपने से बॉलीवुड में कदम रखा। अपनी पहली ही फिल्म में तनुश्री ने जमकर बोल्ड सीन्स दिए। फिल्म हिट रही लेकिन इसके बाद वे कोई भी हिट फिल्म नहीं दे पाई। वे 2010 तक फिल्मों में एक्टिव रही है और फिर गायब हो गई। खबर है कि वे कमबैक करने की प्लानिंग कर रही है।

39

उदिता गोस्वामी ने 2003 में फिल्म पाप से डेब्यू किया। इस फिल्म में उन्होंने अपने सेक्सी और बोल्ड दिखाया। इसके बाद वे जिन फिल्मों में नजर आई उसमें भी उन्होंने खुद को जमकर एक्सपोज किया। वे इंडस्ट्री में 2012 तक एक्टिव और शादी करके घर बसा लिया। फिलहाल वे लाइमलाइट से दूर फैमिली लाइफ में बिजी है।

49

मल्लिका शेरावत ने 2003 में फिल्म ख्वाहिश ने डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें पहचान फिल्म मर्डर से मिली। इस फिल्म में उन्होंने इमरान हाशमी के साथ काफी बोल्ड सीन्स भी दिए थे। हालांकि, अपनी सेक्सी अदाओं के लिए फेमस मल्लिका अपने नाम कोई हिट फिल्म नहीं कर पाई। फिलहाल, वे विदेश में अपनी लाइफ एन्जॉय कर रही है। वे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है और फोटोज शेयर करती रहती है। 

59

 सेलिना जेटली ने अपनी कातिलाना अदाओं का जादू फिल्मों में जमकर चलाया। कई फिल्मों में अपने बोल्ड लुक की वजह से लाइमलाइट भी हासिल की लेकिन उनका ये लुक ज्यादा दिनों तक दर्शकों को आकर्षित करने में सफल नहीं रहा। 2003 में जानशीन से डेब्यू करने वाली सेलिना अब विदेश में अपने पति और बेटों के साथ टाइम स्पेंड कर रही है। 

69

नेहा धूपिया ने फिल्मों में कदम रखते है बोल्ड अदाओं दिखानी शुरू कर दी थी। उन्होंने जूली और शीसा जैसी फिल्मों में खूब बोल्ड सीन्स दिए। हालांकि, वे अपने हिस्से में कोई भी हिट फिल्म दर्ज नहीं करवा पाई। वे फिल्मों की जगह अब वेब सीरीज में ज्यादा बिजी रहती है।

79

समीरा रेड्डी ने फिल्म मैंने दिल तुझको दिया से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनका काफी सिम्पल लुक था लेकिन बाकी फिल्मों में उन्होंने खूब बोल्ड सीन्स दिए और खुद को जमकर एक्सपोस किया। समीरा भी सफलता हासिल नहीं कर पाई। फिर उन्होंने शादी कर एक्टिंग से किनारा कर लिया। वे फिलहाल फैमिली लाइफ में बिजी है।

89

कोइना मित्रा मॉडलिंग की दुनिया से फिल्मों में आई। महज कुछ फिल्मों में अपनी बोल्डनेस का तड़का लगाने के बाद वे अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गई। अब वे गुमनाम जिंदगी बसर कर रही है। 

99

प्ले ब्वॉय मैगजीन के कवर पर अपनी जगह बनाने वाली शर्लिन चोपड़ा ने फिल्मों के साथ विवादित शो बिग बॉस में हिस्सा लिया। बता दें कि शर्लिन ने स्क्रीन पर जमकर बोल्ड सीन्स दिए, लेकिन इसके बाद भी वे दर्शकों के बीच अपनी जगह नहीं बना पाई। बीते साल शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा जब पोर्न फिल्म बनाने के केस में फंसे थे तो इसमें शर्लिन का नाम भी सामने आया था। फिलहाल वे गुमनाम है।

 

ये भी पढ़ें
कौन है अक्षय कुमार की वो पहली एक्ट्रेस, जो शादी के 5 साल बाद ही हो गई थी विधवा, अब पहचानना भी मुश्किल

पापा के फेंके सिगरेट के टुकड़ों को छुपकर पीते थे संजय दत्त, रंगे हाथ पकड़े जाने पर मिली थी खौफनाक सजा

आखिर कब और कैसे मिला सलमान खान के पिता को धमकी भरा लेटर? पढ़ें क्या लिखा है इस खत में

अंबानी की होने वाली छोटी बहू ने दिखाया अपना नया टैलेंट, सलमान-आमिर सहित ये सेलेब्स पहुंचे देखने, PHOTOS

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos