Tejasswi Prakash शिमरी ड्रेस में फैंस पर ढाहा कहर, अदा खान ने सरेराह अदाओं का बिखेरा जलवा

Published : Mar 15, 2022, 07:54 PM ISTUpdated : Mar 15, 2022, 08:00 PM IST

मुंबई. टीवी की मशहूर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (tejasswi prakash) इन दिनों अपनी सीरियल 'नागिन 6' के कारण काफी चर्चा में बनी हुई हैं।'नागिन 6' (naagin6) में वो अपने दमदार एक्टिंग और लुक से लोगों का दिल जीत रही हैं। उन्हें आज ग्रीन शिमरी ड्रेस में स्पॉट किया गया। इसके अलावा अदा खान जो नागिन 2 में नजर आई थी उन्हें भी पैपराजी ने कैमरे में कैद किया। दोनों अदाकारा  'स्पाई बहू' के होली सेलिब्रेशन में शामिल होने पहुंची। इसके अलावा कई और सेलेब्स को 15 मार्च को अलग-अलग जगहों पर स्पॉट किया गया। आइए नीचे देखते हैं किस सेलेब्स को कहां और किस अंदाज में स्पॉट किया गया...

PREV
17
Tejasswi Prakash शिमरी ड्रेस में फैंस पर ढाहा कहर, अदा खान ने सरेराह अदाओं का बिखेरा जलवा

तेजस्वी प्रकाश को ग्रीन शिमरी ड्रेस में दिखाई दीं। वो इस आउटफिट में बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। लोग उन्हें एकटक निहारे जा रहे थे।

27

तेजस्वी प्रकाश माथे पर बड़ी सी मांग टीका और कानों में बड़ी सी एयरिंग पहने दिखाई दीं। इसके साथ ही उन्होंने हैवी मेकअप किया था। पूरे लुक में वो लोगों को बिजलियां गिराती दिखाई दीं।

37

वहीं, अदा शर्मा को पैपराजी ने कैमरे में कैद किया। उन्होंने ब्लू कलर का घाघरा चोली पहना था। वो बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। वो भी 'नागिन'अवतार में लहराती दिखाई दीं।

47

तेजस्वी प्रकाश और अदा खान की यह वायरल तस्वीरें 'स्पाई बहू' के होली सेलिब्रेशन से जुड़ी हुई हैं। इस सेलिब्रेशन में दोनों एक्ट्रेस 'नागिन' बनकर परफॉर्म करती नजर आएंगी।

57

इधर अक्षय कुमार, कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडिस समेत 'बच्चन पांडे' के स्टार कास्ट दिल्ली में स्पॉट किए गए। ये सभी इन दिनों जोर शोर से मूवी के प्रमोशन में लगे हैं। अक्षय की फिल्म 18 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

67

जाह्नवी कपूर (janhvi kapoor) को व्हाइट आउटफिट में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। खुले बालों और पिंक लिपस्टिक में वो हसीन लग रही थीं।

77

टीवी एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और अक्सा सिंह (Akasa Singh) को पैपराजी ने कैमरे में एक साथ कैप्चर किया। दोनों बांद्रा में अपनी अपकमिंग सॉन्ग को प्रमोट करने पहुंचे थे। दोनों एक साथ बेहद खूबसूरत नजर आ रहे थे। अक्सा ने जहां ब्लैक आउटफिट पहन रखा था। वहीं करण पर्पल जैकेट और ब्लैक टीशर्ट और पैंट में एक अलग ही लुक दे रहे थे।

और पढ़ें:

Kangana Ranaut ने The kashmir Files देखकर फिर से बॉलीवुड पर साधा निशाना, कह दी ये बड़ी बात

छोटे कपड़ों को लेकर ट्रोल करने पर NEENA GUPA ने ट्रोलर्स को लगाई लताड़, बोली ये बड़ी बात

The Kashmir Files को लेकर कपिल शर्मा ने बोला झूठ, नाराज अनुपम खेर ने कही ये बात

Shweta Sharma ने बिकिनी पहन दिखाया सेक्सी और हॉट अंदाज, टोन्ड फिगर देख घायल हुए फैंस

Recommended Stories