जैसे-जैसे डॉक्टर संजय को बताते गए लंग कैंसर होने की बात वैसे-वैसे बदलते गए उनके चेहरे के एक्सप्रेशन

मुंबई. 3-4 दिन पहले संजय दत्त को सांस लेने में तकरीफ हुई तो उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उनका कोरोना टेस्ट भी हुआ। हालांकि, कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई और उन्हें दो दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। अस्पताल से घर लौटे संजय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी वे हेल्थ की वजह से कुछ दिन काम से ब्रेक ले रहे हैं। इस पोस्ट में उन्होंने किसी भी तरह की बीमारी का खुलासा नहीं किया था। बुधवार को उनके एक करीबी द्वारा बताया कि उन्हें लंग्स कैंसर है। खबरों की मानें अब जाकर ये बात सामने आई है आखिर संजय को कैंसर होने की बात कैसे पता चली। बता दें कि संजय को चौथे स्टेज का लंग कैंसर है। बता दें कि संजय अमेरिका जाकर अपना इलाज करवाना चाहते है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 13, 2020 12:22 PM / Updated: Aug 15 2020, 10:03 AM IST
17
जैसे-जैसे डॉक्टर संजय को बताते गए लंग कैंसर होने की बात वैसे-वैसे बदलते गए उनके चेहरे के एक्सप्रेशन

शनिवार 8 अगस्त को संजय को सांस लेने में तकलीफ हुई तो उन्होंने डॉक्टर्स से सलाह ली। वह परेशान थे कि कहीं उन्हें कोरोना तो नहीं हो गया। उन्होंने अपने ऑक्सीमीटर पर घर पर ही देखा कि उनका ऑक्सीजन लेवल डाउन हो गया था। तब उन्हें अस्पताल बुलाया गया ताकि कोरोना चेक किया जा सके। रिपोर्ट नेगेटिव आई फिर भी उन्हें लग रहा था कि कोरोना का इन्फेक्शन तो नहीं हो गया।

27

सूत्रों से मिला जानकारी के अनुसार संजय अपनी बहन प्रिया दत्त और एक दोस्त के साथ अस्पताल गए थे। यहां जांच में पाया गया कि उनके राइट लंग से सांस नहीं आ रही थी। सीटी स्कैन से पता चला कि उनके राइट लंग में कुछ फ्लूइड जमा है और साथ ही दोनों लंग्स में कुछ घाव जैसा है।

37

फिर संजय को बताया गया कि ये बैक्टीरिया का इनफेक्शन हो सकता है, टीबी या फिर ज्यादा एक्सरसाइज से हर्ट हो सकता हैं या कैंसर भी हो सकता है। उनके लंग्स से फ्लूइड निकाला गया जो करीब डेढ़ लीटर था। इसके बाद उन्हें 2 दिन अस्पताल में रहना पड़ा। जब उनसे कहा गया कि जो फ्लूइड निकला है उसे और जांच के लिए भेजना होगा, तो उन्होंने कई सवाल पूछे।

47

सोर्स ने बताया कि संजय को बताया गया कि उन्हें पीईटी स्कैन करवाना होगा। जब उनका पीईटी स्कैन पूरा होने ही वाला था तो हिस्टोपैथोलॉजी डिपार्टमेंट को पता चला कि फ्लूइड में कैंसर सेल्स हैं। और फिर पीईटी स्कैन में भी कैंसर की पुष्टि हुई।

57

बीमारी को लेकर उनका एक काउंसिलिंग सेशन हुआ। इसके बाद उन्हें ऑन्कोलॉजिस्ट के पास भेजा गया, जिसने उन्हें डिटेल में समझाया कि उन्हें आगे क्या करना है। उन्हें बताया कि चूंकि लंग्स कैंसर तीसरे स्टेज पर है और इस स्टेज पर सर्जरी नहीं हो सकती, इसलिए कीमोथेरपी ही एक रास्ता है। 

67

पति संजय को पहले सांस लेने में तकलीफ और फिर लंग्स कैंसर की बात सुनकर पत्नी मान्यता दत्त मंगलवार आधी रात को दुबई से मुंबई पहुंची। मान्यता ने बुधवार को स्टेटमेंट जारी किया था। हालांकि, इसमें उन्होंने पति की बीमारी को लेकर कोई बात नहीं कही थी। उन्होंने कहा था - मैं उन सभी का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने संजू के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआएं मांगी हैं। हमें इस मुसीबत की घड़ी से बाहर आने के लिए आप सबकी प्रार्थनाओं की जरूरत है। इस परिवार ने पहले भी बहुत कुछ सहन किया है, लेकिन मुझे विश्वास है कि यह वक्त भी बीत जाएगा। 

77

बता दें कि संजय ने मेडिकल ट्रीटमेंट की वजह से कुछ वक्त के लिए काम से ब्रेक ले लिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर दी थी। संजय ने पोस्ट में लिखा था- 'दोस्तों, मैं मेडिकल ट्रीटमेंट्स के लिए काम से एक छोटा सा ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं। मैं अपने सभी शुभचिंतकों से निवेदन करता हूं कि वे बिल्कुल भी चिंता न करें। साथ ही अनावश्यक रूप से अटकलें भी ना लगाएं। आपके प्यार और शुभकामनाओं से मैं जल्द ही वापस आऊंगा।'

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos