टीना ने 1978 में फिल्म देश परदेश से डेब्यू किया था। इसके उन्होंने बातों-बातों में, कर्ज, आपके दीवाने, खुदा कसम, ये वादा रहा, राजपूत, सुराग, बड़े दिल वाला, पुकार, अलग- अलग, युद्ध, अधिकार, आखिर क्यों जैसी फिल्मों में काम किया। वे आखिरी बार 1991 में आई फिलम जिगरवाला में नजर आईं थी।