बता दें कि मौनी रॉय (Mouni Roy) ने इसी साल 27 जनवरी को ब्वॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियार से गोवा में शादी की। शादी के बाद कपल हनीमून के लिए कश्मीर गया था। मौनी ने हनीमून ट्रिप की कुछ फोटोज भी शेयर की थीं, जिनमें कपल कभी बर्फीली वादियों में तो कभी होटल में नजर आया था।