उर्फी जावेद ने ब्लैक सी-थ्रू ड्रेस पहनकर कैमरामेन से कहा- मुझे खा जाओगे क्या, इंटरनेट पर वायरल हुईं ये पिक्स

एंटरटेनमेंट डेस्क, Urfi Javed in black see-through dress :  उर्फी जावेद अपने अनोखे फैशन ऑप्शन से सुर्खियां बटोरने में सफल  होती हैं। बुधवार को उन्होंने ब्लैक हील्स के साथ  ब्लैक सी-थ्रू ड्रेस में इंटरनेट की महफिल लूट ली, उनके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं । उर्फी ने इंस्टाग्राम पर अपलोड वीडियो में मीडिया को 'कूल डाउन'  कहते हुए सुना गया है। वहीं नेटिज़न्स ने उनकी  क्लिप पर ज़ोरदार रिएक्शन दिया है। सोशल मीडिया यूजर्स में से एक ने लिखा, "वह पाषाण युग (stone age) में वापस जा रही है।" दूसरे ने कहा, "वह भारतीय सड़कों पर उन हाई हील  के साथ कैसे चलती है।"  देखें एक्ट्रेस का बेहद सेक्सी अंदाज़...

Rupesh Sahu | Published : Jul 20, 2022 4:14 PM IST / Updated: Jul 20 2022, 10:08 PM IST
17
उर्फी जावेद ने ब्लैक सी-थ्रू ड्रेस पहनकर कैमरामेन से कहा- मुझे खा जाओगे क्या, इंटरनेट पर वायरल हुईं ये पिक्स

उर्फी जावेद ने  ब्लैक सी-थ्रू ड्रेस के साथ लो-वेस्ट ब्लैक सी-थ्रू नेट मोनोकिनी पहनी थी। फैंस को हैरानी होती है कि उर्फी इस तरह कैसे चल सकती हैं क्योंकि उन्होंने ब्लैक हाई पीप टोज के साथ आउटफिट को पूरा किया था।

27

उर्फी जावेद की चर्चा अब बडे-बड़े शो में होने लगी है।  रणवीर ने कॉफी विद करण सीजन 7 में उर्फी जावेद का नाम लिया। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि वह एक फैशन आइकन हैं।

37

रणवीर के इस जवाब पर उर्फी जावेद ने भी रिएक्ट किया। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मुझे नहीं पता कि मैं कैसे रिएक्ट करूं ! लेकिन रणवीर सिंह तुम प्यारे हो!"

 


 

47

 उर्फी जावेद को बुधवार को मुंबई की सड़कों पर देखा गया था, जो पहले बिल्कुल अनदेखी ड्रेस पहने हुई थी, जो उनके जिस्म की नुमाइश कर रही थी। 
 

 

57

टीवी स्टार और इंटरनेट सुपरस्टार उर्फी जावेद अपने स्टाइल के साथ  डिफरेंट मूड के काम करने और सेक्सी अपीयरेंस के लिए जानी जाती हैं।  वह अक्सर बेहद रिलीविंग ड्रेस पहनना पसंद करती हैं।

67

वर्क फ्रंट की बात करें तो  24 वर्षीय उर्फी पहली बार 2016 के टीवी शो बड़े भैया की दुल्हनिया में दिखाई दीं, उसके बाद मेरी दुर्गा, बेपनाह और पंच बीट सीजन 2 में दिखाई दीं।

77
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos