उर्फी जावेद वर्षों बाद मिली अपने दादा से ! देखें कौन है वो मशहूर शख्सियत

एंटरटेनमेंट डेस्क, UORFI JAVED MEETS JAVED AKHTAR :  उर्फी जावेद और गीतकार जावेद अख्तर के बीच अक्सर फैंस रिलेशन तलाशते हैं । कई बार फरहान अख्तर के पिता  दादा और उर्फी को पोती बताया जा चुका है। दरअसल दोनों के नामों में 'जावेद' होने की वजह से रिश्ता तलाशा जाता है। इससे पहले, उर्फी और जावेद अख्तर की पत्नी शबाना आजमी दोनों ने कंफर्म किया है वे एक-दूसरे से किसी रिलेशन नहीं हैं । बहरहाल ये, अफवाहें जल्द ही खत्म हो गईं थी । उर्फी की हॉट पिक्स के साथ देखें जावेद अख्तर के साथ मुलाकात की बातें...

Rupesh Sahu | Published : Jan 8, 2023 7:57 AM IST / Updated: Jan 09 2023, 12:42 PM IST
112
उर्फी जावेद वर्षों बाद मिली अपने दादा से ! देखें कौन है वो मशहूर शख्सियत

वहीं लगभग एक साल बाद, उर्फी को आखिरकार जावेद अख्तर से मिलने और उनके साथ तस्वीर खिंचवाने का मौका मिला है ।  एक्ट्रेस ने फेमस गीतकार को 'एक किंवदंती' बताया है। वहीं उन्होंने  मजाक में कहा कि वह 'आखिरकार अपने दादा से मिली'।

212

 अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उर्फी जावेद ने जावेद अख्तर के साथ एक तस्वीर शेयर की है । उन्होंने ब्लू कलर  का ओवरकोट पहना हुआ था जबकि जावेद ने ग्रे कुर्ता पर काली शॉल ओढ़ रखी थी।

312

उर्फी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'आखिरकार आज अपने दादाजी से मिल ही लिया, वह एक लीजेंड हैं। सुबह-सुबह ही इतने लोग सेल्फी लेने के लिए लाइन में लग गए, लेकिन उन्होंने किसी को मना नहीं किया, सबके साथ हंसते हुए बातचीत की, वह सभी से मिलते समय बहुत वार्म थे। 

412

उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी हाउस से बेदखल होने वाली पहली कंटस्टेंट थीं। वहीं इस दौरान उनका एक वीडियो वायरल होने के बाद ऐसी अफवाहें थीं कि वह जावेद अख्तर की पोती हैं।  इसके बाद उनकी पत्नी, शबाना आज़मी ने अफवाहों का खंडन किया था । 

512

उर्फी जावेद ने बताया था कि, “लोगों ने कहानियां गढ़ी हैं क्योंकि मेरा पूरा नाम उर्फी जावेद है। लेकिन वह कभी भी मेरे साथ किसी भी तरह से जुड़े नहीं रहे। यह सब सिर्फ उन्हें ट्रोल करने और उनके साथ मेरे आउटफिट विवाद को जोड़कर उनका नाम बदनाम करने के लिए किया गया है। 

612

हालांकि उर्फी जावेद ने ये भी कहा था कि यदि रियल में उनकी पोती भी ऐसे ही आउटफिट पहनती तो इसमें कोई बुराई नहीं है। यहां तक ​​कि अगर उनकी अपनी पोती भी अपनी पसंद का कुछ भी पहनती है तो इसमें गलत क्या है? इसके लिए उन्हें क्यों जिम्मेदार ठहराया जा रहा है ।

712

जब पहली बार अफवाहें उड़नी शुरू हुईं, तो शबाना आजमी ने ट्विटर पर स्पष्ट किया था कि उर्फी जावेद का उनके फैमिली से कोई रिलेशन नहीं है। शबाना ने उर्फी के जावेद की पोती होने का दावा करने वाले एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "वह वैसे भी हमसे रिलेटिड नहीं है। झूठ फैलाना बंद करो।"

812

उर्फी जावेद को बिग बॉस ओटीटी के जरिए बड़ी पॉप्युलैरिटी मिली थी । इससे पहले उर्फी ने कई टीवी शोज में काम किया था। वह बड़े भैया की दुल्हनिया में अवनी की भूमिका के लिए जानी जाती हैं। 

912

उर्फी को मेरी दुर्गा में आरती, बेपनाह में बेला और पंच बीट सीजन 2 में मीरा के रूप में भी देखा गया था, जो एएलटी बालाजी पर प्रसारित हुआ था। 

1012

2016 से 2017 तक, उर्फी ने स्टार प्लस के चंद्र नंदिनी में छाया का भी किरदार निभाया था । साल 2018 में, एक्ट्रेस ने सब टीवी के सात फेरों की हेराफेरी में कामिनी जोशी की भूमिका निभाई।

1112

साल 2020 में, उर्फी जावेद ये रिश्ता क्या कहलाता है में शिवानी भाटिया के रूप में दिखाई दीं थी । इसके बाद में कसौटी ज़िंदगी की में तनीषा चक्रवर्ती की भूमिका निभाई।

1212
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos