उर्फी जावेद ने बिना अंडरगारमेंट पहने शेयर किया वॉक का वीडियो, यूजर्स ने कहा- ज़ोर से हवा चला दो प्लीज़

Published : Sep 13, 2022, 06:47 PM ISTUpdated : Sep 13, 2022, 07:01 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Urfi Javed shared a video without wearing a bikini bottom : उर्फी जावेद ने फैशन के नाम पर नया कारनामा किया है। उन्होंने एक ब्लू सिल्की और ड्रॉमेटिक आउटफिट में  वॉक करते हुए वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो हैरान कर देने वाला है कि एक्ट्रेस ने कट-आउट ड्रेस के अंदर बिकनी बॉटम नहीं पहनने का फैसला किया है । इस दौरान वे जब चल रही होती हैं, तो उनका पतला सा कपड़ा उड़ता है, हालांकि कुछ जगहों पर इसे ब्लर कर दिया गया है। वहीं इस वीडियो को देखकर एक यूजर्स ने तो कह ही दिया है, काश थोड़ी तेज़ हवा चले और ये... 

PREV
17
उर्फी जावेद ने बिना अंडरगारमेंट पहने शेयर किया वॉक का वीडियो, यूजर्स ने कहा- ज़ोर से हवा चला दो प्लीज़

'बिग बॉस ओटीटी' में पार्टीसिपेट करने के बाद से उर्फी जावेद अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अपने एक्टिंग स्किल से ज्यादा उर्फी अपने सार्टोरियल ऑप्शन (sartorial choices) के लिए चर्चा में रहती हैं। जिसे कई लोग अक्सर अजीबोगरीब  कहते हैं। 

27

हालांकि, लोगों के कॉमेन्ट कभी भी उर्फी को परेशान नहीं करते हैं। वे हर हाल में अपना बेखौफ और बिंदास अंदाज़ शोऑफ करने से नहीं हिचकती हैं।  

37

मंगलवार को उर्फी ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने एक रिवीलिंग ड्रेस पहनी हुई है; वीडियो ने जाहिर तौर पर उन्हें ट्रोल्स के राडार पर ला दिया है।

47

उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जो वीडियो शेयर किया है, वह उन्हें ब्लू कलर का आउटफिट पहने हुए दिखाता है। यह एक कट-आउट ड्रेस है जो एक ट्यूब टॉप और ड्रामेटिक हाई थाई  स्लिट के साथ आती है जो उनकी कमर तक को शो ऑफ करती है।  

57

उर्फी जावेद के नीले आउटफिट में इतना ड्रामेटिक है, यह सचमुच एक सवाल करता है कि क्या एक्ट्रेस ने बिना अंडरवियर पहने इस वीडियो को शूट करने का फैसला किया है।  हालांकि इससे पहले भी इसी पैटर्न की ड्रेस ट्राई कर चुकी हैं। 

67

वीडियो में दिखाया गया है कि उर्फी जावेद ने फुल कॉन्फीडेंस में इस ड्रेस के साथ वॉक किया था। कई लोगों ने उनकी तारीफ की है। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने उन्हें ट्रोल किया है। 
वीडियो देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें- 
https://www.instagram.com/p/Cib1T_2vvjP/

Recommended Stories