उर्फी जावेद ने शीज़ान खान का किया सपोर्ट, तुनिषा शर्मा के लिए दिया बड़ा बयान, देखें डिटेल

Published : Dec 29, 2022, 07:18 PM ISTUpdated : Dec 29, 2022, 07:37 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Urfi Javed supported Sheezan Khan gave a big statement for Tunisha Sharma  : उर्फी जावेद हमेशा अपने अजीबोगरीब फैशन स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं। उर्फी बीते दिनों दुबई में पुलिस की पूछताछ की वजह से चर्चा में थी । इसके अलावा एक्ट्रेस ब्रेकफास्ट प्लेट और अपनी ड्रिंक से ब्रेस्ट को छिपाती हुई नज़र आ रहीं थी। ये पिक्स भी बहुत वायरल  हुई थीं। वही अब उर्फी एक बार फिर से खबरों में हैं, लेकिन इस बार मुद्दा  उनके आउटफिट पर नहीं बल्कि तुनिषा शर्मा की खुदकुशी मामले में अपनी  खुली राय रखने का है। देखें उर्फी का बयान...

PREV
18
उर्फी जावेद ने शीज़ान खान का किया सपोर्ट, तुनिषा शर्मा के लिए दिया बड़ा बयान, देखें डिटेल

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए गए एक लंबे नोट में, उर्फी ने तुनिशा के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान को आरोपी ना मानते हुए उनका सपोर्ट किया है। 

28

उर्फी ने कहा कि हो सकता है कि उसने तुनिषा के साथ धोखा किया हो, लेकिन उसे उसकी मौत के लिए दोषी नहीं ठहराया जा सकता।
 

38

उर्फी ने लिखा, "तुनिशा के मामले में मेरा कहना है कि हां वह गलत हो सकता है, उसने उसे धोखा दिया होगा लेकिन हम उसे उसकी मौत के लिए दोषी नहीं ठहरा सकते। आप किसी ऐसे व्यक्ति को अपने साथ नहीं रख सकते जो नहीं रहना चाहता। 

48

मैं किसी को नहीं दोहरा नहीं सकती हूं, किसी के लिए अपनी  वैल्युवल लाइफ नहीं खोई जा सकती है। कभी-कभी यह दुनिया अपने लिख बेमानी लग सकती है, लेकिन मुझ पर भरोसा करें कि ऐसा नहीं है।

58

उर्फी ने आगे कहा कि  उन लोगों के बारे में सोचें जो आपसे प्यार करते हैं या बस खुद को थोड़ा और प्यार करने की कोशिश करें "खुद के हीरो बनो। कृपया थोड़ा समय दें। खुदकुशी के बाद भी दुख खत्म नहीं होता, जो पीछे रह जाते हैं वे और भी अधिक दुखी और पीड़ित होते हैं।"

68

तुनिषा 24 दिसंबर को अपने  टीवी शो 'अलीबाबा - दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर मृत पाई गई थीं। एक दिन बाद, उनके एक्स बॉयफ्रेंड  और शो के को- आर्टिस्ट शीजान खान को खुदकुशी के लिए दुष्प्रेरण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। 

78

वहीं इस मामले में पुलिस ने कहा कि शीज़ान खान बार-बार अपना बयान बदल रहा है। उसने अभी तक कोई बाजिव वजह नहीं बताई । 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories