Urmila Matondkar Birthday: अचानक फिल्मों से हुई गायब, फिर 42 की उम्र में 10 साल छोटे इस शख्स से की शादी

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में रंगीला गर्ल के नाम से फेमस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) 48 साल की हो गईं हैं। 4 फरवरी, 1974 को मुंबई में जन्मी उर्मिला ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत की थी। बतौर एक्ट्रेस उर्मिला की पहली फिल्म 'नरसिम्हा' थी, लेकिन असली पहचान उन्हें रामगोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) की फिल्म 'रंगीला' से मिली। 1995 में फिल्म 'रंगीला' ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। इस फिल्म में उर्मिला ने बेहद बोल्ड सीन्स दिए, जिसकी वजह से वे बी-टाउन में चर्चा का विषय बन गई। कहा जाता है कि इसी फिल्म में काम करने के दौरान ही रामगोपाल वर्मा, उर्मिला को दिल दे बैठे थे। इतना ही नहीं रामू, उर्मिला के इतने दीवाने थे कि वे अपनी हर फिल्म में उर्मिला को ही लेते थे। फिर उर्मिला के करियर में एक वक्त ऐसा भी आया जब वे अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गई। वे लंबे समय से फिल्मों से दूर है। नीचे पढ़ें उर्मिला मातोंडकर ने आखिर क्यों की खुद से 10 साल छोटे कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल से शादी...

Asianet News Hindi | Published : Feb 4, 2022 4:19 AM IST / Updated: Feb 04 2022, 09:51 AM IST
18
Urmila Matondkar Birthday: अचानक फिल्मों से हुई गायब, फिर 42 की उम्र में 10 साल छोटे इस शख्स से की शादी

उर्मिला मातोंडकर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया। उर्मिला की गिनती भी उन एक्ट्रेसेस में की जाती है जिन्होंने इंडस्ट्री के तीनों खान यानी सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर की। 

28

एक समय तो बॉलीवुड में रामगोपाल और उर्मिला मातोंडकर के अफेयर की खबरें खूब सुर्खियों में रहीं। इतना ही नहीं रामू, उर्मिला के इतने दीवाने थे कि वे अपनी हर फिल्म में उर्मिला को ही लेते थे।

38

उर्मिला को लेकर रामू की दीवानगी इतनी थी कि उन्होंने अपने ऑफिस के एक कमरे का नाम ही 'उर्मिला मातोंडकर' रखा लिया था। उनके ऑफिस के ग्राउंड फ्लोर पर 15 कमरे हैं, जो एडिटिंग, पोस्ट प्रोडक्शन, साउंड डिपार्टमेंट के लिए यूज किए जाते हैं।

48

कहा जाता है कि इसी वजह से उनके करियर को भी काफी नुकसान पहुंचा। बॉलीवुड में कई लोगों से राम गोपाल वर्मा की अनबन थी, जिसके कारण कोई उर्मिला के साथ भी काम नहीं करना चाहता था।

58

ऐसे में जब रामगोपाल वर्मा और उर्मिला मातोंडकर का ब्रेकअप हुआ तो उर्मिला के पास काम नहीं बचा और उन्होंने धीरे-धीरे बॉलीवुड से किनारा कर लिया। एक वक्त ऐसा भी आया जब उनके हाथ में कोई फिल्म नहीं थी। 

68

अफेयर्स की खबरों, कॉन्ट्रोवर्सीज और फिल्में न मिलने के कारण उर्मिला मातोंडकर की लाइफ एक अलग ही मोड़ पर आ गई थी। इसके बाद अचानक एक दिन खबर आई कि उन्होंने खुद से 10 साल छोटे कश्मीरी बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर से शादी कर दी।

78

उर्मिला मातोंडकर के धर्म बदलकर शादी करने पर भी काफी विवाद हुआ था। उर्मिला की शादी में सिर्फ दोनों परिवार और उनके दोस्त शामिल हुए थे। मोहसिन एक बिजनेसमैन के साथ-साथ मॉडल भी हैं। वो फिल्म लक बाय चांस में भी नजर आ चुके हैं। 

88

आपको बता दें कि उर्मिला मातोंडकर ने तमिल, तेलुगु और मराठी फिल्मों में भी काम किया है। वैसे तो उर्मिला ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था। फिर वे लीड एक्ट्रेस को तौर पर भी फिल्मों में नजर आई। उन्होंने चमत्कार, द्रोही, जुदाई, दौड़, अफलातून, सत्या, कौन, दिल्लगी, खूबसूरत, जंगल, दीवाना, प्यार तूने क्या किया, कंपनी, भूत, पिंजर, एक हसीना थी जैसी फिल्मों में काम किया। 

 

ये भी पढ़ें
Kranti @ 41 : 80 के दशक की सबसे महंगी फिल्म को बनाने में लगे दो साल, इतने महीने में शूट हुआ था क्लाइमैक्स

Shamita Shetty ने मां संग मिलकर काटा केक,  Shilpa Shetty की बहन के बर्थडे सेलिब्रेशन की इनसाइड PHOTOS

विदेश में रह रही Madhubala की 96 साल की बहन को बहू ने धक्के मारकर निकाला घर से बाहर, अकेली लौंटी मुंबई

Urmila Matondkar Birthday:उर्मिला मातोंडकर का इस डायरेक्टर के साथ जुड़ा था नाम,इश्क ने अदाकारा का करियर डूबाया

Riteish Deshmukh ने शादी में इस कारण इतनी बार छूए थे पत्नी के पैर, कुछ ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

Deepti Naval Birthday: इस कारण लगा था गंदा काम करने का आरोप, जिंदगी में आए इस तूफान ने बदल दिया था सबकुछ


 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos