जब इस शख्स की पत्नी ने संजय दत्त की एक्ट्रेस को मारा तमाचा, फिर जो हुआ वो वाकई चौंकाने वाला था

मुंबई. अपनी अदाओं से सभी को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (urmila matondkar) 47 साल की हो गई है। उनका जन्म 4 फरवरी, 1974 को मुंबई में हुआ था। उर्मिला ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया। उर्मिला ने इंडस्ट्री के तीनों खानों यानी सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर की। बतौर एक्ट्रेस उर्मिला की पहली फिल्म नरसिम्हा थी, लेकिन उन्हें असली पहचान रामगोपाल वर्मा (ram gopal verma) की फिल्म रंगीला से मिली। रंगीला में काम करने के बाद तो उर्मिला इंडस्ट्री में छा गई थी। राम गोपाल ने उर्मिला के साथ कई फिल्मों में काम किया। कहा जाता है कि एक वक्त था जब उर्मिला, राम गोपाल का ऑब्सेशन बन गई थीं। इसलिए वह उन्हें अपनी हर फिल्म में लेते थे। फिर एक दिन ऐसा कुछ हुआ, जिसे सुनकर सभी चौंक गए थे। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 4, 2021 12:00 PM
17
जब इस शख्स की पत्नी ने संजय दत्त की एक्ट्रेस को मारा तमाचा, फिर जो हुआ वो वाकई चौंकाने वाला था

उर्मिला ने रामू को अपना मेंटर मानना शुरू कर दिया था। रंगीला के बाद उर्मिला को जुदाई मिली। जुदाई में उर्मिला ने श्रीदेवी के साथ काम किया। हालांकि, पहले उर्मिला का रोल करिश्मा कपूर को मिला था। लेकिन उर्मिला की पॉपुलैरिटी को देखते हुए ये रोल उनके पास गया।

27

फिर उर्मिला ने रामू की दौड़ में भी काम किया। चाइना गेट फिल्म के गाने छम्मा छम्मा से भी उर्मिला ने काफी लाइमलाइट बंटोरी। एक के बाद एक रामू अपनी फिल्मों में उर्मिला को कहीं न कहीं फिट कर ही देते थे। इसी बीच दोनों के अफेयर की खबरें भी बी-टाउन की गलियों में गूंजने लगी। वहीं इस बारे में रामू पत्नी को भी पता चल गया। हालांकि, उर्मिला ने अफेयर की बात को कभी कबूल नहीं किया था।

37

कहा जाता है कि यह सब बाते सुनकर राम की पत्नी आगबबूला हो गई थी और उन्होंने उर्मिला को थप्पड़ तक मार दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके बाद रामू ये बर्दाश्त नहीं पाए और उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था।बॉलीवुड गलियारे में ऐसा कहा गया था कि रामू और उनकी पत्नी का डिवोर्स उर्मिला की वजह से ही हुआ था।

47

रामू की फिल्मों में काम करने की वजह से उर्मिला दूसरे डायरेक्टर्स के साथ काम करने से मना करने लगी थी। चूंकि इंडस्ट्री में रामगोपाल वर्मा की कई लोगों के साथ पटती नहीं थी, इस वजह से कई डायरेक्टर्स ने उर्मिला को फिल्मों में लेना ही बंद कर दिया। धीरे-धीरे उर्मिला को फिल्में मिलना भी बंद हो गईं और उनका करियर ढलान पर आ गया।

57

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बार तो उर्मिला की खातिर रामू ने माधुरी दीक्षित तक को फिल्म से हटा दिया था। बाद में जब राज खुला तो पता चला कि रामू को उर्मिला से बेइंतहा मोहब्बत थी, इसी वजह से वो उर्मिला को फिल्म में साइन करते थे। जब यह बात उर्मिला को मालूम चली तो उन्होंने रामगोपाल वर्मा का प्रपोजल ठुकरा दिया था। इतना ही नहीं, उर्मिला ने रामू के साथ फिल्में करना भी बंद कर दी थीं।

67

उर्मिला लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। वे आखिरी बार 2018 में आई फिल्म 'ब्लैकमेल' में आइटम नंबर करती नजर आईं थीं। उर्मिला ने बड़े घर की बेटी, डकैत, चमत्कार, द्रोही, कानून, रंगीला, जुदाई, दौड़, सत्या, मस्त, जंगली, तहजीब, एक हसीना थी, स्पीड जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

77

उर्मिला ने 2016 को खुद से 9 साल छोटे कश्मीरी बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर मीर से शादी की थी। मोहसिन, जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लक बाय चांस' में काम कर चुके हैं। इसमें वे फरहान अख्तर के साथ मॉडलिंग करते दिखाई दिए थे। मोहसिन, कश्मीर की बिजनेस फैमिली से हैं। लेकिन वे हमेशा से मॉडल बनने का सपना देखते रहे हैं। सौरभ सेनगुप्ता की फिल्म 'इट्स मैन्स वर्ल्ड' में वो लीड रोल प्ले कर चुके हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos