सामने आई इस अनसीन फोटो में अमिताभ, जया, कृष्णराज राय, वृंदा राय, अदिति राय, अभिषेक और श्रिमा राय नजर आ रहे हैं। लुक की बात करें, तो अमिताभ व्हाइट कुर्ता पायजामा में हैंडसम लग रहे थे। अभिषेक ने ब्लू कुर्ता-पायजामा में नजर आए थे वहीं, जया और ऐश्वर्या ने साड़ी पहन रखी थी, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थी।