सरेआम जैकेट की चेन खोलने वाली सनी देओल की एक्ट्रेस दिखी ट्रेडिशनल लुक में, गणपति की पूजा करती आई नजर

Published : Sep 17, 2021, 06:02 PM IST

मुंबई. सनी देओल (Sunny Deol) के साथ फिल्म सिंह साब द ग्रेट में उनकी पत्नी का रोल निभा चुकी एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उर्वशी आए दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं। हाल में ही में उर्वशी ने अपने ट्रायल रूम का एक वीडियो शेयर किया था, जिसकी वजह से उनको जमकर ट्रोल किया गया था। दरअसल, वे ट्रायल रूम के अंदर एक ड्रेस पहनकर उसे इधर-उधर एडजस्ट करती दिखी थी। इस दौरान वे अपनी जैकेट की चेन खोलकर पोज देती भी नजर आई थी और इसी वजह से लोगों ने उन्हें खरीखोटी सुनाई थी। वहीं, कुछ घंटे पहले उनका बोल्ड की जगह बेहद ट्रेडिशनल लुक देखने को मिला। बता दें कि वे टी-सीरिज के ऑफिस बप्पा के दर्शन करने हल्के पीले और सिल्वर रंग का शॉर्ट कुर्ता और शरारा पहनकर पहुंची थी। नीचे देखे उर्वशी रौतेला के अलावा और कौन-कौन पहुंचा गणपति के दर्शन करने..

PREV
18
सरेआम जैकेट की चेन खोलने वाली सनी देओल की एक्ट्रेस दिखी ट्रेडिशनल लुक में, गणपति की पूजा करती आई नजर

आपको बता दें कि हर साल की इस साल भी टी-सीरिज के ऑफिस में बप्पा विराजे है। कैसेट किंग के नाम से फेमस गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार उनकी पत्नी दिव्या कुमार खोसला ने मिलकर ऑफिस में बप्पा की शानदार झांकी सजाई है।

28

बप्पा के दर्शन करने पहुंची उर्वशी रौतेला हल्के पीले और सिल्वर रंग का शॉर्ट कुर्ता और शरारा पहनकर पहुंची थी। इस दौरान उनके बाल खुले थे और उन्होंने लाआइट मेकअप कर रखा था।

38

उर्वशी रौतेला ने बकायदा फोटोग्राफर्स को पोज दिए। इस दौरान वे उन्हें कुछ समझाती भी नजर आई। लेकिन उन्होंने सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मास्क नहीं पहना था।

48

जानीमानी सिंगर अनुराधा पौडवाल भी बप्पा के दर्शन करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने नारंगी और सुनहरी रंग की साड़ी पहन रखी थी। 

58

बता दें कि अनुराधा पौडवाल ने टी-सीरिज म्यूजिक कंपनी के लिए कई गाने गाए और इनमें से ज्यादा सुपरहिट भी साबित हुए। अब वे फिल्मों में कम ही गाने गाती है। 

68

डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी गणपति के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नीले रंग की शर्ट पहन रखी थी। बता दें कि रोहित इन दिनों रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी को होस्ट कर रहे हैं।

78

बप्पा के दर्शन करने टी-सीरिज के ऑफिस अंकुर गर्ग और आनंद एल राय भी पहुंचे। उन्होंने प्रोड्यूसर भूषण कुमार के साथ मिलकर कैमरामैन को पोज बी दिए।

88

गुलशन कुमारी की बेटी और सिंगर तुलसी कुमार भी इस दौरान नजर आई। तुलसी ने हल्के नीले रंग का प्रिंटेड सूट कैरी कर रखा था। उनके बाल खुले थे और उन्होंने चेहरे से मास्क हटाकर पोज दिए। 

Recommended Stories