Kiss Day: ऐश्वर्या राय ने इस हीरो संग किया था लिपलॉक, बहू को ऐसा करता देख आगबबूला हुई थी बच्चन फैमिली

Published : Feb 13, 2021, 06:42 PM IST

मुंबई. वेलेन्टाइन वीक (valentine week) के तहत शनिवार को किस डे (kiss day) सेलिब्रेट किया गया। 14 फरवरी को दुनियाभर में वेलेन्टाइन डे (valentine day) मनाया जाएगा। आम और खास सभी इस दिन को अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट करते हैं। देखा जाए तो बॉलीवुड फिल्मों में कई किस और लिपलॉक सीन्स देखने को मिलते हैं। किस डे के मौके पर आपको ऐश्वर्या राय (aishwarya rai) और ऋतिक रोशन (hrithik roshan) के लिपलॉक सीन के बारे में बताने जा रहे है, जो फिल्म धूम 2 (dhoom2) में फिल्माया गया था। हालांकि, इस सीन को करने के बाद जहां ऐश्वर्या कानूनी पचड़े में पड़ गई वहीं बच्चन फैमिली भी इस सीन को देखकर आगबबूला हो उठी थी।   

PREV
19
Kiss Day: ऐश्वर्या राय ने इस हीरो संग किया था लिपलॉक, बहू को ऐसा करता देख आगबबूला हुई थी बच्चन फैमिली

बता दें कि 2006 में यशराज की फिल्म धूम 2 में ऐश्वर्या और ऋतिक का किसिंग सीन था। बता दें कि उस वक्त इस सीन ने खूब सुर्खियां बंटोरी थी। 

29

ऐश्वर्या राय एक इंटरव्यू में बताया था कि वे इस सीन को करने के बाद पचड़े में फंस गई और कई लोगों ने उन्हें लीगल नोटिस तक भेज दिए थे। इतनी नहीं यहीं वो वक्त था जब उनकी और अभिषेक बच्चन की सगाई हो चुकी थी, इसलिए बच्चन फैमिली भी इस सीन को लेकर नाराज थी।

39

ऐश्वर्या ने एक फैशन मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन कुछ सीन्स की वजह से उन्हें क्या कुछ झेलना पड़ा था। उन्होंने कहा था कि वे हॉलीवुड की कई स्क्रिप्ट्स इसलिए मना कर चुकी हैं क्योंकि वे पर्दे पर फिजिकल सीन्स करने में कम्फर्टेबल नहीं थीं।

49

उन्होंने कहा था- मुझे ये भी पता था कि ऑडियन्स भी इसे लेकर कम्फर्टेबल नहीं होगी। फिर सोचा अगर मुझे यह करना ही होगा तो पहले बॉलीवुड में करूं, मैं देखना चाहती थी कि मैं जैसा सोचती हूं क्या वैसा है और फिर वही हुआ जिसका उन्हें डर था।

59

ऐश्वर्या ने बताया था- फिल्म में मैंने वह एक खास सीन किया था और इसकी वजह से मुझे देश के कई लोगों ने लीगल नोटिस भेज दिया था। लीगल नोटिस में कहा था- आप आइकॉनिक हैं, आप हमारी लड़कियों के लिए उदाहरण हैं, आपने अपनी लाइफ को एक उदारण की तरह पेश किया है। इस सीन से हम कम्फर्टेबल नहीं हैं, आपने ऐसा क्यों किया?

69

बता दें कि ऐश्वर्या उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्हें कई फैन्स अपना आदर्श मानते हैं। यूं तो पर्दे पर आपने तमाम एक्टर्स और एक्ट्रेस को लिप लॉक और इंटीमेट होते देखा होगा, लेकिन ऐश्वर्या के लिए यह सब आसान नहीं था। वैसे तो ऐश्वर्या खुद को विवादों से दूर रखने की पूरी कोशिश करती है, लेकिन उस सीन की वजह से उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी।

79

खबरों की मानें तो ऋतिक और ऐश्वर्या के इस किसिंग सीन को देखने के बाद अभिषेक बच्चन ने ऋतिक से बात करना बंद कर दिया था, क्योंकि इसी दौरान ऐश और अभिषेक की सगाई भी हुई थी।

89

इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें बच्चन फैमिली ने पूरी कोशिश की कि फिल्म से इस सीन को हटवाने की लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। बता दें कि फिल्म जबरदस्त हिट रही थी। इस फिल्म में ऐश का बेहद ग्लैमरस लुक देखने को मिला था।

99

बात ऐश्वर्या के वर्कफ्रंट की करें तो फिलहाल उनके पास किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है। लेकिन वे एक साउथ फिल्म की शूटिंग कर रही है। बात ऋतिक की करें तो उनके पास भी किसी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है। वे आखिरी बार 2019 में आई फिल्म वॉर में नजर आए थे। 

Recommended Stories