सामने आई एक फोटो में वरुण अपने भाई रोहित धवन और भाभी जाह्नवी धवन के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं, इस फोटो में नताशा अपनी जेठानी को मुस्कराते हुए निहारती दिख रही है। आपको बता दें कि वरुण की भाभी जाह्नवी खूबसूरती में हीरोइनों को भी टक्कर देती है। वे हाउस वाइफ है और घर पर सास करुण के साथ वक्त बिताती है।