फैमिली के साथ देर रात गर्लफ्रेंड के घर पहुंचे वरुण धवन, क्या जल्द बंधेंगे शादी के बंधन में ?
मुंबई. वरुण धवन और नताशा दलाल करीब दो सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को लेकर अक्सर शादी की खबरें मीडिया में आती रहती हैं। अब इन दिनों दोनों एक बार फिर से शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, हाल ही में वरुण धवन अपनी फैमिली के साथ गर्लफ्रेंड के घर देर रात पहुंचे।
Asianet News Hindi | Published : Feb 13, 2020 12:08 PM / Updated: Feb 13 2020, 12:11 PM IST
ऐसे में वरुण को फैमिली के साथ गर्लफ्रेंड के घर जाते देख दोनों के रोका होने और नताशा के परिवार वालों से उनका हाथ मांगने के कयास लगाए जाने लगे, लेकिन अब वरुण धवन ने खुद ही इन सभी कयासों पर विराम लगा दिया है।
वरुण धवन ने कयासों को गलत बताते हुए ट्वीट किया कि 'दोस्तों आप कुछ और समझें इससे पहले आपको बताना चाहता हूं कि हम बर्थडे पार्टी में गए थे।'
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा ऐसा कहा जा रहा है कि वरुण धवन नताशा दलाल के घर उनके पिता का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए गए थे। बताया जा रहा है कि 12 फरवरी को दोनों के नताशा के पिता का बर्थडे था।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटोज में देखने के लिए मिल रहा है कि इस पार्टी में वरुण धवन के अलावा उनके पिता डेविड धवन, फिल्ममेकर करण जौहर, मनीष मल्होत्रा जैसे कई सेलेब्स उनके घर पर पहुंचे थे।
बता दें, वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी को लेकर पिछले साल में कहा गया था कि दोनों 2019 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं, लेकिन इसके बाद कहा जाने लगा था कि दोनों अब 2020 में शादी करेंगे। अब ऐसे में देखना ये होगा कि दोनों इस साल शादी के बंधन में बंधते हैं या नहीं।
वैसे एक बार इंटरव्यू में वरुण धवन से शादी को लेकर पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि वो अभी अपने काम पर फोकस करना चाहते हैं और इन दिनों उनके पास काम ज्यादा होने की वजह से टाइम नहीं है।
वरुण धवन और नताशा को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता रहा है। नताशा वरुण के फैमिली फंक्शन में भी शामिल होती हैं।