करोड़ों लेने वाली विद्या बालन को पहली बार मिली थी इतनी फीस, कभी टेलीकास्ट नहीं हुआ फर्स्ट TV शो

मुंबई. विद्या बालन (Vidya Balan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म शेरनी (Sherni) 18 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रही है। फिल्म में वे एक फॉरेस्ट ऑफिसर बनी हैं। फिल्म प्रमोशन के दौरान विद्या ने कई इंटरव्यूज दिए हैं। इन्हीं में से एक में उन्होंने अपने शुरुआती दिनों के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि उनकी शुरुआत किसी सीरियल या फिल्म से नहीं बल्कि एक ऐड कैंपेन से हुई थी। इस दौरान उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्हें पहली सैलरी के तौर पर कितने रुपए मिले थे। वैसे, आपको बता दें कि आज एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपए चार्ज करने वाली विद्या को अपनी पहली ही फिल्म के लिए 6 महीने तक ऑडिशन देना पड़ा था। नीचे पढ़े आखिर कैसे हुई था विद्या बालन के करियर शुरुआत और उन्हें क्यों बार-बार फिल्मों से निकाला गया था...

Asianet News Hindi | Published : Jun 17, 2021 6:07 AM IST
19
करोड़ों लेने वाली विद्या बालन को पहली बार मिली थी इतनी फीस, कभी टेलीकास्ट नहीं हुआ फर्स्ट TV शो

इंटरव्यू में विद्या ने बताया कि उन्होंने सालों पहले टूरिज्म डिपार्टमेंट के लिए एक कैंपेन किया था। इसके लिए उन्हें 500 रुपए मिले थे। इस ऐड में उनके साथ और 3 लोग भी थे। इस ऐड के लिए उन्हें एक पेड़ के पास खड़े होकर स्माइल करना था। 

29

आपको बता दें कि विद्या ने अपने करियर की शुरुआत 1995 में एकता कपूर के कॉमेडी शो हम पांच से की थी। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि विद्या ने इससे पहले ही काम करना शुरू कर चुकी थीं। इंटरव्यू में विद्या ने बताया कि पहले टीवी ऑडिशन के लिए उनके साथ मां और बहन गई थीं। इस शो का नाम ला बेला था लेकिन यह कभी टेलीकास्ट नहीं हो सका।

39

यूं तो विद्या ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है लेकिन उन्होंने फिल्मों में आने के लिए काफी स्ट्रगल किया। विद्या ने सबसे पहले साउथ की फिल्मों में किस्मत आजमाई, लेकिन जिन फिल्मों के लिए उन्हें साइन किया गया किसी न किसी कारण से उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया। इस तरह विद्या को 12 फिल्मों से हाथ धोना पड़ा और डायरेक्टर्स उन्हें मनहूस समझने लगे थे।

49

बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए उन्होंने 6 महीने तक ऑडिशन दिया था तब कहीं जाकर उन्हें फिल्म परिणीता मिली थी। विद्या को प्रदीप सरकार ने अपने नए एल्बम यूफोरिया में साइन किया। विद्या ने काम किया और यहीं से उनकी किस्मत चमक गई। सरकार ने कहा था वे उनके साथ एक फिल्म जरूर बनाएंगे।

59

अपने वादे के मुताबिक सरकार ने उन्हें फिल्म परिणीता ऑफर की। विद्या ने इतनी बेहतरीन एक्टिंग की कि फिर उन्हें कभी पीछे पलटकर नहीं देखा।

69

विद्या को सफाई बहुत ज्‍यादा पसंद है। उन्‍हें ऑब्‍सेसिव कंपलसिव डिसऑर्डर है। उन्‍हें जरा सी भी धूल दिख जाए तो वे सफाई करने लगती है। इतना ही नहीं घर में चप्पल पहनकर किसी का घूमना उन्हें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होता है।

79

विद्या ने 'लगे रहो मुन्ना भाई', 'गुरु', 'सलाम-ए-इशक', 'हे बेबी', 'हल्ला बोल', 'किस्मत कनेक्शन', 'पा', 'द डर्टी पिक्चर', 'घनचक्कर', 'बॉबी जासूस', 'बेगम जान', 'मिशन मंगल' जैसी फिल्मों में काम किया है।

89

विद्या ने फिल्ममेकर सिद्धार्थ रॉय कपूर से 14 दिसंबर, 2012 को शादी की थी। सिद्धार्थ की ये तीसरी और विद्या की पहली शादी थी। इस लिहाज से विद्या, सिद्धार्थ की तीसरी पत्नी हैं। दोनों की उम्र में 5 साल का अंतर हैं। सिद्धार्थ विद्या की शादी मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित ग्रीन गिफ्ट नाम के बंगले में हुई थी।

99

बता दें कि विद्या बालन के हसबैंड यानी सिद्धार्थ वॉल्ट डिज्नी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। वो हमेशा ही पढ़ाई में मेहनती रहे हैं। वो मुंबई के सिडेनहैम कॉलेज से कॉमर्स में ग्रैजुएट हैं। इसके बाद उन्होंने जमनालाल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से MBA की पढ़ाई की। सिद्धार्थ के भाई और विद्या बालन के देवर आदित्य रॉय कपूर व कुणाल रॉय कपूर बॉलीवुड एक्टर हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos