5 साल बड़े इस शख्स की तीसरी पत्नी बनी थी अक्षय की एक्ट्रेस, डेब्यू के लिए महीनों दिया था ऑडिशन
मुंबई. अक्षय कुमार के साथ 'हे बेबी' और 'मिशन मंगल' में काम करने वाली एक्ट्रेस विद्या बालन की शादी को 7 साल पूरे हो गए हैं। विद्या ने फिल्ममेकर सिद्धार्थ रॉय कपूर से 14 दिसंबर, 2012 को शादी की थी। सिद्धार्थ की ये तीसरी और विद्या की पहली शादी थी। इस लिहाज से विद्या, सिद्धार्थ की तीसरी पत्नी हैं। दोनों की उम्र में 5 साल का अंतर हैं। सिद्धार्थ विद्या की शादी मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित ग्रीन गिफ्ट नाम के बंगले में हुई थी। शादी का कार्यक्रम बेहद निजी था, जिसमें सिर्फ दोनों के परिवार ही शामिल हुए थे। शादी की रस्में पंजाबी और तमिल रीति-रिवाजों के साथ हुईं थी।
विद्या से शादी करने से पहले सिद्धार्थ का दो बार तलाक हो चुका है। विद्या सिद्धार्थ की तीसरी पत्नी हैं। सिद्धार्थ की पहली शादी उनकी बचपन की दोस्त आरती बजाज के साथ हुई, जो ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई। इसके बाद उन्होंने टीवी प्रोड्यूसर कविता के साथ शादी की, पर वो भी ज्यादा दिनों तक नहीं चली।
यूं तो विद्या ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है लेकिन उन्होंने फिल्मों में आने के लिए काफी स्ट्रगल किया। विद्या ने सबसे पहले साउथ की फिल्मों में किस्मत आजमाई, लेकिन जिन फिल्मों के लिए उन्हें साइन किया गया किसी न किसी कारण से उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया। इस तरह विद्या को 12 फिल्मों से हाथ धोना पड़ा और डायरेक्टर्स उन्हें मनहूस समझने लगे थे। बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए उन्होंने 6 महीने तक ऑडिशन दिया था तब कहीं जाकर उन्हें 'परिणीता' मिली थी।
विद्या को प्रदीप सरकार ने अपने नए एलबम यूफोरिया में साइन किया। विद्या ने काम किया और यहीं से उनकी किस्मत चमक गई। सरकार ने कहा था वे उनके साथ एक फिल्म जरूर बनाएंगे।
अपने वादे के मुताबिक सरकार ने उन्हें फिल्म परिणीता ऑफर की। विद्या ने इतनी बेहतरीन एक्टिंग की कि फिर उन्हें कभी पीछे पलटकर नहीं देखा।
विद्या को सफाई बहुत ज्यादा पसंद है। उन्हें ऑब्सेसिव कंपलसिव डिसऑर्डर है। उन्हें जरा सी भी धूल दिख जाए तो वे सफाई करने लगती है। इतना ही नहीं घर में चप्पल पहनकर किसी का घूमना उन्हें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होता है।
विद्या ने 'लगे रहो मुन्ना भाई', 'गुरु', 'सलाम-ए-इशक', 'हे बेबी', 'हल्ला बोल', 'किस्मत कनेक्शन', 'पा', 'द डर्टी पिक्चर', 'घनचक्कर', 'बॉबी जासूस', 'बेगम जान', 'मिशन मंगल' जैसी फिल्मों में काम किया है।